डेंगू के सात मरीज संयुक्त अस्पताल में भर्ती, तीसरे दिन भी शिविर लगाकर की जांच !

0
308

डेंगू के सात मरीज संयुक्त अस्पताल में भर्ती, तीसरे दिन भी शिविर लगाकर की जांच !

बता दे कि डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. सयुक्त अस्पताल मे दिन पर दि 10 से अधिक मरीज आ रहे है. जब से बाढ़ का पानी का पानी आया है तब से डेंगू के मरीजो मे ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है वही लोनी का मेवला भट्टी में पांच सौ से अधिक लोगों को बुखार हुआ है और उसमें से अधिकांश लोग डेंगू के चपेट में आ चुके है।आपको बता दे कि लोनी का मेवला भट्टी संक्रामक रोगों के लिए हॉट स्पॉट बन गया है। इसमें 4500 आबादी वाले गांव में लगभग पांच सौ लोग बुखार से पड़ित हैं। इनमें से कई लोग डेंगू से बीमार हैं। काफी मरीजों का इलाज लोनी में ही आसपास के निजी अस्पतालों और संयुक्त अस्पताल में चल रहा है।

सात से अधिक  डेंगू मरीजों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती किया गया है। और अभी तक विभाग ने आंकड़ों दर्ज नहीं किया है। बता दे कि बुखार से पीड़ित 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने 8 अगस्त को तीसरे दिन भी शिविर लगाकर मरीजों की जांच की।

सयुक्त अस्पताल के डाक्टर ने दी जानकारी

सयुक्त जिला अस्पताल के  सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि मेवला भट्टी गांव में वायरल फैला था। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है। डीएसओ ने बताया कि रविवार को पहले दिन गांव में बुखार के 65 मरीज सामने आए। दूसरे दिन 57 मरीजों की जांच की गई। मंगलवार को 16 मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की गई। तीन दिनों में 125 से ज्यादा मरीजों की रैपिड जांच में सात मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि की है और दिन पर दिन लोनी मेवला भट्टी में डेंगू के मरीज कम होने के वजाय बढ़ते ही जा रहे है डॉक्टर का कहना था कि मरीजों की संख्या अस्पताल में इतनी ज्यादा है सभी मरीजों को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के डेंगू वार्ड में मच्छरदानी लगाकर रखा गया है। बुखार के बाकी मरीजों को लोनी के संयुक्त अस्पताल भेजा गया। जहां से उपचार के 15 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में हर घर में बुखार का मरीज है। सभी को तेज बुखार है। कई लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी और संयुक्त अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी है। औरह वही मंगलवार को दो बच्चों समेत छह नए मरीज भी डेंगू में भर्ती हुऐ हे उनका भी उपचार चल रहा है बढ़ते डेंगू के केस को देखकर सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि लोनी के संयुक्त अस्पताल में आठ बेड का डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश जारी किया गया है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में भी अलग से डेंगू वार्ड बनाने को कहा गया है। डेंगू वार्ड में सभी बेड पर मच्छरदानी लगाने और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सीएचसी व पीएचसी पर मच्छरदानी लगाने का निर्देश दिया गया है साथ ही सभी डेंगू मरीजों से दुरी बनाने का निदेश दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here