डेंगू ने मचाया आंतक , बुधवार को तीन बच्चे समेत 11 नए केस मिले ! संख्या पहुंची 200 के पार

0
312

डेंगू ने मचाया आंतक , बुधवार को तीन बच्चे समेत 11 नए केस मिले ! संख्या पहुंची 200 के पार

दिन पर दिन डेंगू के केस कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। रोजआना बारिश होने के चक्कर में अस्पताल में  डेंगू के मरीजो में बढ़ोतरी हो रही है वही अगर बुधवार की बात करे तो बधुवार को 145 लोगो की जांच की गई जिसमें से 3 बच्चे समेत 11 मरीजो के अन्दर डेंगू के लक्षण प्राप्त है

कहा-कहा मिले मरीज

अपको बता दे कि साहिबाबाद में दो, लोनी में तीन और विजयनगर में दो केस शामिल है । बता दे कि डेंगू होने के  चक्कर में पुलिस में तेनात एक जवान की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई है। वही बता दे कि अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड में चार और संयुक्त अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के कुल 202 केस मिल चुके हैं। मलेरिया के 13 और स्क्रब टायफस के 14 केस मिल चुके हैं। 60 टीमों ने 59 क्षेत्रों के 1901 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 24 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे तुरंत नष्ट कराया गया। तीन लोगों को नोटिस दिया गया है। 71 स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया

डेंगू के मरोजों का आंकड़ा पहुंचा 200 के पार

बता दे कि डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है वही  बुधवार को 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद मरीजों की संख्या 202 पर पहुंच गई है। इसके अलावा बुधवार को एक मरीज में स्क्रब टाइफस की भी पुष्टि हुई है। बुधवार को आए 11 मरीजों में से चार मरीज निजी और सात मरीजों की सरकारी अस्पताल में हुई जांच में पुष्टि हुई है। इन मरीजों में से दो छह वर्ष की और एक सात वर्ष की बच्ची संक्रमित है। इसके अलावा सात पुुरुष और एक 32 वर्षीय महिला भी शामिल है। इनमें से दो लोनी से, दो विजयनगर से, एक क्रासिंग रिपब्लिक, एक शालिमार गार्डन, एक डूंडाहेड़ा, एक नेहरू गार्डन, और तीन गाजियाबाद शहरी क्षेत्र के संक्रमित मिले हैं। स्क्रब टाइफस का एक मरीज मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि दवाओं के छिड़काव और लार्वा सर्वे के लिए 60 से अधिक मलेरिया टीमें काम कर रही हैं। बुधवार को 1901 घरों का सर्वे किया गया, 24 घरों में लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कर दवा का किया गया। दो लोगों को नोटिस भी जारी किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here