डॉक्टर ने शिवा महिंद्रा से छेड़ दी जंग, नई गाड़ी पर लगाया हाय हाय का बैनर?

0
660

AIN NEWS 1 : ग्रेटर नोएडा के निवासी डॉ. लोकेश अपनी (XUV 400)नई गाड़ी पर ही एक बैनर लगाकर चलते हैं। इस बैनर पर लिखा है। “सावधान! शिवा महिंद्रा हाय हाय, XUV 400 इलेक्ट्रिक गाड़ी कचरे का डिब्बा है।” इस बैनर को गाड़ी से हटाने के लिए कंपनी की तरफ से उन्हे कई बार कहा भी गया, लेकिन डॉ. लोकेश इस बैनर को गाड़ी से नहीं हटा रहे हैं।

जान ले क्या है यह पूरी घटना

जान ले नोएडा स्थित कैलाश हॉस्पिटल में ही कार्यरत डॉ. लोकेश ने मिडिया को बताया कि उन्होने गाजियाबाद के शिवा महिंद्रा से ही उन्होंने कुछ दिन पहले एक XUV400 इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। उस समय इस शोरूम पर मौजूद सेल्समैन ने इस कार का माइलेज 390 किलोमीटर तक बताया था, लेकिन यह कार चलाने पर यह फुल चार्ज करने के बाद भी केवल 200 किलोमीटर ही चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार को खरीदने के बाद वही सेल्समेन कहते हैं कि इससे 390 का एवरेज लेने के लिए कार का एसी पूरी तरह से बंद करना होगा और इस कार में केवल तीन लोगों को ही बैठाना भी होगा। तभी यह गाड़ी उन्हे 390 का एवरेज देगी। लेकीन इस कार के ग्राहक डॉ. लोकेश ने बताया कि इस कार को खरीदने के बाद उन्हें अपने घर में 10 किलोवाट का कनेक्शन भी लेना पड़ा।

जबकि शोरूम का दावा

जबकि इस गाजियाबाद स्थित शिवा महिंद्रा के शोरूम के सेल्स मैनेजर सैयद नूह कमर ने उन्हे बताया कि कार का माइलेज MID एयर टेस्टिंग के आधार पर ही ग्राहक को बताया जाता है। कोई भी कार कंपनी इसी को आधार बनाकर इसका माइलेज बताती है। उन्होंने आगे भी बताया कि फिलहाल महिंद्रा से डॉ. लोकेश की बातचीत चल रही है। कंपनी इस मामले में जैसा भी संभव होगा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here