ड्राइवर को आई झपकी, पीएम मोदी की सभा के लिए जाते हुए हुआ बड़ा हादसा!

0
508

Table of Contents

ड्राइवर को आई झपकी, पीएम मोदी की सभा के लिए जाते हुए हुआ बड़ा हादसा !

पीएम मोदी शुक्रवार को रायपुर की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी एक बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है।
आपको बता दे कि बिलासपुर जिले के बेलतरा के पास शुकवार को नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रही थी तभी वहा पर बस का एक्सीडेंट हो गया। साथ ही बता दे कि यह घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि बस पीछे से आ रही थी और हाईवे से टकरा गई। और यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि भारी बारिश के बीच बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी और तभी यह एक्सीडेंट हो गया।
पुलिस इसकी जांच में लग गई है आपको बता दे कि 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है। और कुल छ में से तीन लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। उस बस में लगभग 36 से अधिक लोग सवार थे। यह बताया जा रहा कि
काफी यात्री पीएम मोदी की सभा में शामिल होने अम्बिकापुर से रायपुर जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस पेट्रोलिंग टीम, स्थानीय टीआई और तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में जयनगर क्षेत्र के ग्राम जमदेई निवासी सज्जन पिता सोहन उम्र 30 साल जाति विंझिया, रूपदेव पिता सोनसाय उम्र 55 वर्ष दोनों की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर और अन्य 5 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सड़क हादसे में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्य लीलू गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच और भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सभी का यहां इलाज किया जा रहा है
कुछ घायलों को सिम्स में भी भर्ती किया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्हें अस्पताल भिजवाने की पहल की और चिकित्सकों से पूरा अपडेट लेते हुए बेहतर उपचार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घ़टना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शोक जताया है और जो लोग घायल हुऐ है उनकी जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here