AIN NEWS 1: ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर ही काफ़ी लाइमलाइट में हैं. राखी ने कुछ महीने पहले ही मैसूर के रहने वाले आदिल से अपनी मर्जी से निकाह किया था. अब इस एक्ट्रेस के पति को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में, राखी ने मिडिया को बताया कि आदिल कोई शोरूम के मालिक नहीं बल्कि एक गाड़ी के ड्राइवर हैं.जी हां, पिछले साल राखी सावंत ने जब आदिल खान को बॉयफ्रेंड कहकर दुनिया से मिलवाया था, तब उन्होंने कहा था कि आदिल बेंगलुरु स्थित एक कार शोरूम के मालिक हैं. राखी ने ये भी कहा था कि आदिल ने उन्हें नई कार और दुबई में एक नया घर भी खरीदकर दिया है. तब से दोनों काफी ज्यादा लाइमलाइट में थे. राखी का दावा है कि उन्होंने मई 2022 में आदिल से अपनी मर्जी से निकाह किया था और अपनी इस शादी को उन्होने रजिस्टर भी करवाया था. हालांकि, अब राखी का आरोप है कि आदिल बहुत ज्यादा धोखेबाज निकले.
जाने राखी सावंत के पति आदिल है ड्राइवर
मैसूर में आदिल के खिलाफ चल रहे कई केस के बाद अब उसे वहीं की पुलिस कस्टडी मिल गई है. तो राखी भी मैसूर ही पहुंच गई हैं. बीते दिन वह मैसूर के एक कोर्ट भी गई और उसके बाद वह अपने ससुराल में भी गईं. हालांकि ससुराल जाते ही उन्हें पता चला कि आदिल का परिवार वहां रहता ही नहीं है और उनके घर पर ताला लगा है. अब एक्ट्रेस ने एक एक वीडियो में खुद रोते हुए बताया कि उन्हें अब पता चला कि आदिल केवल एक ड्राइवर है और वह अपने परिवार के साथ झोपड़ पट्टी में रहता है.
जाने आदिल की गरीबी पर क्या बोलीं राखी
राखी ने कहा कि उन्हें बिलकुल नहीं पता था कि वह अब्बास जी का ड्राइवर है. जब वह यहां आदिल का घर देखने आई, तब उन्हें पता चला कि वह तो झोपड़ पट्टी में रहता है. राखी ने ये भी कहा कि उसे गरीबों से कोई भी प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन कम से कम उसे सच्चाई तो बतानी चाहिए थी. बकौल राखी, “आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. हे मेरे खुदा, कहां हो आप.”