Ainnews1.Com तमिलनाडु : आपको बताते चले तमिलनाडु के श्रीलंका में तस्करी के लिए लें जाये जा रहे इरुमेनी समुद्र तट पर जमा 450 किलोग्राम समुद्री ककड़ी क़ो वहाँ की वन विभाग की एक टीम द्वारा सख्त कार्यवाही कर के जब्त कर ली गई है । अथवा वन विभाग की टीम द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि तीन अन्य मौके से फरार होने मे कामयाब हो गये हैं।