AIN NEWS 1: गाजियाबाद में 19 वर्षीय छात्रा के साथ एक तांत्रिक दस महीने तक जबरन दुष्कर्म करता रहा। उसने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। साथ ही परिजनों को बताने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी भी दी। यह मामला मंगलवार को सामने आया।बता दें पीड़िता का कहना है कि कमर दर्द की शिकायत लेकर वह तांत्रिक बृजेश कुमार के पास चली गई थी। लेकिन उसने उसके साथ जबरन रेप किया। फिर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। पीड़िता 10 से 15 दिनों से न्याय के लिए थाने के चक्कर भी काट रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। शाम को एसएसपी के आदेश पर आरोपी तांत्रिक पर मुकदमा दर्ज हुआ।
कमर दर्द से पीड़ित लड़की के इलाज का झांसा दिया
बता दें यह मामला मोदीनगर की एक कॉलोनी का है। पीड़ित पिता ने बताया, “19 साल की बेटी स्नातक की छात्रा है। उसे कई दिनों से कमर दर्द की काफ़ी शिकायत थी। वह कमर दर्द से ज्यादा परेशान रहती थी। कई चिकित्सकों से उपचार कराया, लेकिन उसे कोई भी आराम नहीं लगा। फिर हमने सोचा कि दवा से नहीं तो तंत्र-मंत्र से ही एक बार कोशिश कर ली जाती है। इसी बीच साल भर पहले हमारी मुलाकात एक तांत्रिक से हो गई । उसने बीमारी ठीक करने का झांसा दिया, फिर बेटी को उसने अपने पास बुलाने लगा।”
वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था तांत्रिक
पीड़िता ने बताया, “इसी साल जनवरी महीने में पहली बार तांत्रिक बृजेश कुमार के पास गई थी । उसने मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। फिर पिछले 10 महीनों से वह ब्लैकमेल कर मेरे साथ हर बार दुष्कर्म कर रहा है। उसने धमकी दी कि परिजनों से शिकायत की तो पूरे परिवार की ही हत्या कर देगा।”
कई दिनों से थाने के चक्कर भी लगा रही पीड़िता
पीड़ित पिता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बेटी बेहद गुमसुम रह रही थी। उससे कई बार पूछा गया, लेकिन कुछ नहीं बता रही थी। फिर जोर जबरदस्ती करने पर जब उसने पूरी बात बताई। इसके बाद हम थाने पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 10-15 दिनों से थाने के चक्कर काट रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर हमने एसएसपी मुनिराज से शिकायत की।
अब आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित
थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी मुनिराज के आदेश पर मंगलवार रात को कथित तांत्रिक बृजेश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में एक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है।