तीन मिनट तक हमला करता रहा कुत्ता, बच्चे को 6 जगह काटा !

0
418

तीन मिनट तक हमला करता रहा कुत्ता, बच्चे को 6 जगह काटा !

इन दिनो कुत्तो का आंतक बढ़ता ही जा रहा है रोजाना कुत्ते किसी ना किसी बच्चे को आपना शिकार बना रहे है और अभी हाल ही दिनो कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत भी हो गई है बताया तो ये जा रहा है कि कुत्ते ने बच्चे को एक महिने पहले काटा था लेकिन उस बच्चे ने डर के चक्कर में किसी को बताया नही और फिर इसी कारण उसकी मौत हो गई। जी हां एक ऐसा ही मामला गोविंदपुरम में से आ रही है जा पर एक मासुम बच्ची को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है। बता दे कि नौ साल की बच्ची दुकान पर चीनी लेने जा रही तभी बच्ची के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया। पूरे तीन मिनट तक कुत्ता उस बच्ची पर हमला करता रहा। हमले में गिरी बच्ची को शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे बाइक सवारों ने बचाया। तब जाकर के कुत्ते ने बच्ची छोड़ा था।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि घटना गोविंदपुरम के बिजलीघर के पास की है। घटना के बाद घर पहुंची बच्ची काफी डरी हुई है। तभी परिजनों ने संजयनगर स्थित सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया। उसके बाद बच्ची के परिजनों ने नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग में जाकर के  शिकायत की लेकिन वहा के अधिकारीयों ने  ऐसा किसी जानकारी को मानने से इनकार कर दिया। आपको बता दे कि गोंविदपुरम में राजू गिरी डेयरी संचालक है। राजू के ही नौ साल की बेटी के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया । बच्चे के पिता का कहना था कि बच्ची दुकान पर चीनी लेने गई थी तभी वहा पर 3 मिनट तक कुत्ते ने बच्चे के ऊपर हमला कर दिया। बच्ची को नाम रुनझुन बताया जा रहा है । मासुम के कमर के नीचे पीछे की ओर से कुत्ते ने छह जगह पर काट लिया।

मासुम बच्ची ने दी जानकारी

रुनझुन ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कुत्ते ने उसे परे गिरा दिया फिर करीब तीन मिनट तक वह कुत्ते से बचाव करती रही लेकिन उसे कुत्ते नोचता रहा। तभी वहा बाइक पर दो आकंल आ गए जिन्होने मुझे उस कुत्ते से बचाया। फिर लहूलुहान हालत में घर पहुंचकर  उसने घटना के बारे में अपने परिजनों को जानकारी दि। फिर राजू ने बच्ची को लेकर संजयनगर सरकारी अस्पताल पहुचेय. फिर अस्पताल में बच्ची को एआरवी लगाई गई ओर घाव पर डॉक्टर ने मरहम लगाया गया। फिलहाल बच्ची अब घर आ गई है और अभी वो ठीक है। साथ ही बता दे कि इस घटना से बच्ची काफी ज्यादा डर गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here