Saturday, December 28, 2024

तो अब जागने लगा है देश का सोया हुआ हिंदू! श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या से दुखी लोगों ने रुकवाया हिंदू महिला-मुस्लिम आदमी की शादी का रिसेप्शन।

श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। हर ओर आरोपी आफताब के खिलाफ लोगों में भयंकर गुस्सा पसरा है।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

महाराष्ट्र के वसई में शादी का रिसेप्शन रुकवाया 

हिंदू महिला-मुस्लिम आदमी की शादी का रिसेप्शन कैंसिल

श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या बनी लोगों के गुस्से की वजह

AIN NEWS 1: ज्ञात हो श्रद्धा वॉल्कर की निर्मम हत्या ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। हर ओर आरोपी आफताब के खिलाफ लोगों में भयंकर गुस्सा पसरा है। ऐसे में जिस लड़की को मां-बाप 25-30 साल तक पाल पोसकर बड़ा करते हैं उनके अरमानों पर पानी फेरकर हिंदू लड़कियों की मुस्लिम लड़कों से शादी को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। इस गुस्से की एक बानगी शनिवार को महाराष्ट्र के वसई में देखने को मिली। यहां पर एक नवविवाहित हिंदू-मुस्लिम जोड़े की शादी रिसेप्शन रुकवा दिया गया। इसकी वजह थी कि इस जोड़े में लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम था।

धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद रिसेप्शन पर रोक 

वसई में स्थानीय धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद इस रिसेप्शन पर रोक लगाई गई है। 27 साल की श्रद्धा पालघर के वसई की ही रहने वाली थी। मां बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर उसने आफताब जैसे पिशाच से शादी की थी जिसने उसकी हत्या करके 35 टूकड़े कर दिए थे।

ट्वीट वायरल होने के बाद हंगामा

रिसेप्शन का ये मामला उस समय सबकी नजरों में आ गया जब एक निजी समाचार चैनल के संपादक ने शुक्रवार को रिसेप्सन के कार्ड की एक तस्वीर ट्वीट की। संपादक ने लवजिहाद और आतंकवादी एक्ट का इस्तेमाल करते हुए इसे श्रद्धा के मर्डर से भी जोड़ दिया। एडिटर ने ट्विटर पर हैशटैग- लवजिहाद ट्रेंड करा दिया।

इलाके में शांति के लिए रुका रिसेप्शन

पुलिस के अनुसार रविवार को एक सभागार में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का रिसेप्शन होना था। लेकिन ट्वीट वायरल होने के बाद लोकल हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने हॉल के मालिक को फोन क़रके रिसेप्शन को रोकने के लिए कहा। पुलिस का मानना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे इलाके में शांति बनी रहे। मानिकपुर पुलिस के अनुसार यदि ये रिसेप्शन नहीं रुकवाया जाता तो वसई क्षेत्र में किसी अनहोनी होने की आशंका थी। इसलिए रिसेप्शन को कुछ दिनों के लिए टालने का फैसला किया गया है।

https://www.facebook.com/100578435979932/posts/173604112010697/?sfnsn=wiwspmo&extid=a&mibextid=RUbZ1f

जोड़े ने परिवार की मर्जी से कोर्ट मैरिज की 

पुलिस के अनुसार हिंदू-मुस्लिम जोड़े ने परिवार की रजामंदी से 17 नवंबर को कोर्ट मैरिज की थी। 29 साल की ये महिला हिंदू है जबकि उसका पति एक मुस्लिम है। दोनों पिछले 11 वर्ष से एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस के अनुसार दंपति के परिवार के लोग शनिवार को मानिकपुर पुलिस स्टेशन आए और बताया कि रिसेप्शन को फिलहाल टाल दिया गया है।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads