पाक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद बने नए कप्तान के समीकरण
के एल राहुल थे अभी तक सबसे सशक्त दावेदार, अब कटा पत्ता
इस आक्रामाक आलराउंडर को मिलेगी भारतीय टीम की कमान
AIN NEWS 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ज कप 2022 में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अपराजित 82 रनों की पारी ने मैच को भारत की झोली में मोड़ दिया था। विराट के अलावा पाकिस्तान को हराने में हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर का भी योगदान रहा। हार्दिक ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की बॉलिंग और बैटिंग लाइनअप दोनों को खूब परेशान किया। बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में उनके कमाल के प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि ये खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता है। पंड्या ने 40 रनों की उपयोगी पारी खेलने के साथ ही कोहली के साथ शतकीय साझेदारी निभाई तो इससे पहले बॉलिंग करते हुए तीन विकेट भी चटकाए।
आलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंड्या ने ठोका कप्तानी का दावा
मेलबर्न में मिली जीत के नायक भले ही विराट कोहली रहे हों लेकिन इस मैच की विनिंग स्क्रिप्ट में साइड हीरो का रोल करने वाले हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन की भी ना केवल भारतीय बल्कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनुस, हार्दिक पंड्या की परफॉरमेंस से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने पंड्या को भविष्य का कप्तान बता दिया।
उत्तर प्रदेश: स्थानीय निकाय चुनाव समय पर ही होगे, तारीखों का ऐलान जाने कब होगा
IPL में गुजरात के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि हार्दिक पंड्या ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की थी। इस टूर्नामेंट में पंड्या ने जिस तरह से टीम को संभाला वो काबिले तारीफ है। इससे अंदाजा होता है कि वो किस तरह से दबाव को संभाल सकता है। इसके अलावा वो टीम में एक फिनिशर की भूमिका में भी दिखे और फिनिशर टीम में वही खिलाड़ी हो सकता है जो मानसिक रूप से मजबूत होता है।’ इस चर्चा के बीच में वकार यूनुस ने कहा कि वो बिल्कुल भी हैरानी नहीं होंगे अगर हार्दिक टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जाए।
पहली कप्तानी में गुजरात को जिता दिया IPL
वसीम ने अकरम ने भी हार्दिक पर कहा कि पंड्या पहले आईपीएल में ही कैप्टन बनकर खिताब को अपनी टीम के नाम कर गया। अभी वह टीम में एक मेन फोर्स है। वो कैप्टन को सलाह देता है। एक दम शांत होकर अपनी बात रखता है। इसके साथ ही वह सीख भी रहा है।’ हार्दिक पंड्या आईपीएल में कप्तानी के अलावा टीम इंडिया को भी लीड कर चुके हैं। हार्दिक आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान थे। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था। हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था। लीग में के पूरे सीजन के दौराम उन्होंने जिस तरह कप्तानी कि उसके आगे धोनी, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे कप्तानों की एक ना चली थी। उन्होंने टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच शानदार तरीके से बैलेंस को बनाया।