Wednesday, January 22, 2025

*थाना लोनी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 25 हजार का इनामी वांछित लुटेरा गिरफ्तार*

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com : गाज़ियाबाद दिनांक 23/06/2022 को थाना लोनी पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को लोनी निठोरा रोड पर चैकिंग के दौरान रोका गया तो वह व्यक्ति अपनी कार को सबलुगड़ी रोड पर तेज गति से मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी ।

बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया ।


पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी बी 33 अमन विहार किरारी सुलेमान नगर दिल्ली बताया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अभियुक्त थाना टोनीका सिटी से लूट में वांछित चल रहा है*

*अभियुक्त का नाम व पता*
1- रवि कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी बी 33 अमन विहार किरारी सुलेमान नगर दिल्ली
**बरामदगी का विवरण*
1- एक अदद सेंट्रो कार
2- 01 तमंचा 315 बोर
3- 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा )
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रवि कुमार पुत्र गजराज*
*1* मुoअoसo.029255/17 धारा- 379/411/482/201 IPC थाना मोतीनगर दिल्ली
*2* .मुoअoसo.0070/18 धारा- 392/394/397/411/34 IPC थाना प्रशांत विहार दिल्ली
*3* .मुoअoसo.5848/15 धारा- 379 IPC दिल्ली
*4* .मुoअoसo.5845/15 धारा- 379 IPC दिल्ली
*5* .मुoअo सo . DD n. 41a/15 धारा- 41.1 crpc दिल्ली
*6* .मुoअo सo . DD n. 40a/15 धारा- 41.1(D) crpc दिल्ली
*7* .मुoअoसo.0619/21 धारा- 392/34 IPC थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.निरीक्षक अजय चौधरी प्रभारी निरीक्षक लोनी
02-उ0नि0 नरेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज कस्बा थाना लोनी
03-उ0नि0 अखिलेश कुमार चौकी इंचार्ज लोनी तिराहा
04-उ0नि0 अमित शर्मा चौकी इंचार्ज डाबर तालाब थाना लोनी
05 हैं. का.दीपक कुमार
06 हैं. का. सचिन कुमार
07 हैं. का. सुशील कुमार
08 का.विजय राठी
09 विकास बालियान टीम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads