Tuesday, December 24, 2024

दहशतगर्दों तक यूं पहुंचाये जाते है पैसे, कपड़े बेचने वाला यासीन निकला आतंकियों का यार,

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com:- जम्मू कश्मीर एवं दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद यासीन मीना बाजार में काफ़ी समय से कपड़े बेचने का काम करता था। यह काम उसके दादा परदादा के समय से परिवार के लोग कर रहे थे। लेकिन मोहम्मद यासीन इसकी आड़ में हवाला कारोबार करते करते आतंकी संगठनों से भी जुड़ा हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन परिवार सहित चांदनी महल इलाके के गली नलबंदान में काफ़ी समय से रहता था। यहां पर इसके पूर्वजों का मकान है। वहीं मीना बाजार में इसके परिवार की कपड़े की बहुत पुरानी दुकान है। वह सूरत एवं मुंबई कपड़ा खरीदने के लिए जाता रहता था। वह अपने आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय भी था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सस्ता होने के कारण यासीन की दुकान पर लोगों की भीड़ अक्सर लगी रहती थी। एक दुकानदार ने बताया कि कई बार कीमत इतनी कम रहती थी कि आश्चर्य होता था लेकिन कभी इस तरफ शक ही नहीं गया।

हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद सड़कें अवरुद्ध, कई पर्यटक फंस गए

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन कूरियर कंपनी के माध्यम से हवाला के रुपये आतंकी संगठन को भेजता करता था। अब कूरियर कंपनी की भी जांच की जा रही है। के वो कहा तक इस मामले मे शामिल है साथ ही इस कंपनी के कागजों की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया सके कि कहीं यह कंपनी भी आतंकी संगठनों से तो जुड़ी नहीं है। फिलहाल जम्मू कश्मीर पुलिस यासीन से इस बाबत पूछताछ कर रही है।जांच में यासीन ने बताया कि रकम दक्षिण अफ्रीका से हवाला के जरिए मुंबई एवं सूरत तक भेजी जाती थी। फिर यासीन के पास रकम भेजी जाती थी। यासीन इस रकम को कूरियर के जरिए अल बद्र और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को भेजता करता था ताकि वे घटनाओं को अंजाम आराम से दे सकें। आरोपी ने बताया कि हाल के दिनों में उसे 24 लाख रुपये दिए गये थे जिसमें से 17 लाख रुपये वह भेज भी चुका था। इसी 17 लाख रुपये में से दस लाख हामिद मीर को भी दिए गये थे। फिलहाल यासीन के पास सात लाख रुपये बचे थे जिसे पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया।बीते साल अक्तूबर में स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर ने अशरफ अली नाम के पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था जो दस साल से नाम बदलकर यही रह रहा था। उसने तुर्कमान गेट स्थित एक घर से पहचान पत्र भी बनवाया था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads