Ainnews1.com: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र मिसलगढ़ी की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया महिला को बर्बरता से इतना पीटा गया कि महिला की मौत हो गई शरीर पर दिख रहे घाव के निशान से साफ जाहिर होता है की अपराधी पति ने महिला को इतनी क्रूरता से पीटा कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई और क्रूरता की सभी हदों को पार करने के बाद महिला के चेहरे पर लाठी-डंडों के निशान साफ़ बता रहे हैं कि निर्दई पति का कारनामा इतना विकराल रूप भी ले सकता है कि अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया वहीं अगर मृतक टीना के मामा की माने तो उनका कहना है कि लड़की को लाठी डंडे से पीट-पीटकर और गले में रस्सी बांधकर मारा गया है और दहेज का दबाव भी बनाया जाता था जिसको लेकर इस वारदात को टीना के पति ने अंजाम दिया।
वहीं पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतका टीना को लाठी-डंडे वाह गला दबाकर मारा गया है मृतिका टीना का मूल निवास गाजियाबाद का खोड़ा कॉलोनी है जहां पर पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी गई और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।