Ainnews1:राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही पार्टी में एक बार फिर असंतोष की लहर फैल गई है। पार्टी ने कई दिग्गज और लंबे समय से उच्च सदन में जाने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं को नाउम्मीद करते हुए राहुल-प्रियंका के वफादारों पर भरोसा जताया है। सबसे अधिक असंतोष राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर लोगो मे है, जहां सभी प्रत्याशी ‘बाहरी’ हैं। राजस्थान से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर के कहा पार्टी को बताना होगा कि राजस्थान का कोई उम्मीदवार क्यों नहीं बना पाये । राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जहां अपनी तपस्या में कुछ कमी रह जाने की बात कहते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा किया है तो नगमा ने भी खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 18 साल की तपस्या बेकार चली गई किसे कहां से दिया टिकट?
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को अपना प्रत्याशी बनाया है। राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी उम्मीदवार बनाये गये । हरियाणा से अजय माकन और मध्यप्रदेश से विवेक तनखा,उमीदवार रहेंगे,तमिलनाडु से पी. चिदंबरम, कर्नाटक से जयराम रमेश, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी उम्मीदवार होंगे।
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news