दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में FIR दर्ज, CCTV में घटना रिकार्ड!

0
848

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास ही फ्लाईओवर पर खालिस्तान से संबंधित कुछ नारे लिखे गए हैं। इस पूरे मामले में अब दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाईओवर पर बीती रात को ही ये आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने स्प्रे पेंट से इन सभी नारों को मिटा दिया है।

CCTV कैमरों में दिखे कुछ संदिग्ध

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारीयो का कहना है कि कुछ लोग सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो-तीन संदिग्ध उन्हे दिखे हैं। वह एक कार से आए थे, हालांकि फुटेज में इस कार का नंबर कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल इन संदिग्धों की पहचान के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी बता दें कि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब राजधानी में ही कहीं पर खालिस्तान समर्थक इस प्रकार से नारे लिखे गए हैं। उपद्रवी तत्व इससे पहले भी कई बार ही ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भी दिल्ली के पांच से ज्यादा ही मेट्रो स्टेशनों पर इस प्रकार से खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here