Thursday, January 23, 2025

दिल्ली पुलिस: थाना मै भयानक जंग, SHO और SI के बीच पटक-पटक कर धोया एक दूसरे को; फिर…

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com : बताते चले दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में जो भी हुआ वो उससे पहले कभी देखने को नहीं मिला . जहां लोगों के झगड़े सुलझाए जाते थे पुलिस के द्वारा. उसी थाने के SHO अपने SI से जबरदस्त मारपीट कर बैठे. दोनों के बीच काफ़ी देर तक जमकर बवाल हुआ और सारा थाना वहां जमा हो गया. हुआ ये कि हाई कोर्ट के स्टेटस रिपोर्ट (एसआर) के कागजात पर हस्ताक्षर को लेकर गोविंदपुरी के एसएचओ जगदीश यादव और SI महेश चंद के बीच खतरनाक झगड़ा हो गया. मामला एक दूसरे से हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान मारपीट भी शुरु हो गई, जिसमें एसएचओ और एसआई दोनो को चोटें भी आई. SHO जगदीश यादव और SI महेश चंद की एम्स में एमएलसी कराई गई.


डीसीपी ने SI को कर दिया सस्पेंड
इसके बावजूद जब SHO ने एसआर में अनेक बदलाव कर दिए तो SI महेश चंद काफ़ी नाराज हो गए और उन्होंने इस पर ऐतराज जताया. दोनों के बीच शुरुआत में तो बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में एसएचओ और एसआई दोनों को कुछ चोटें लगी हैं. दोनों ने एम्स में जाकर अपनी एमएलसी कराई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ईशा पांडे कार्रवाई करते हुए SI महेश को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए.
दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह गोविंदपुरी थाने में SHO जगदीश और SI महेश चंद के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. इस मामले में SI महेश चंद को सस्पेंड भी कर दिया गया है और करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की भी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में अनुशासनहीनता के लिए कोई भी जगह नहीं और इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.जानकारी के मुताबिक SI महेश (बैच 2010) के सब-इंस्पेक्टर हैं. वे मंगलवार सुबह हाई कोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए SHO जगदीश यादव के पास पहुंचे थे . वहां पर एसएचओ ने उस एसआर में कई बदलाव करने लगे. इस पर SI ने अपनी आपत्ति जताई और कहा कि वे पहले ही स्टैंडिंग काउंसल से इसकी पूरी जांच करा चुके हैं और इसमें बदलाव करना केवल समय की बर्बादी के और कुछ नहीं है. इसके बावजूद जब SHO ने एसआर में अनेक बदलाव कर दिए तो SI महेश चंद काफ़ी नाराज हो गए और उन्होंने इस पर ऐतराज जताया. दोनों के बीच शुरुआत में बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में एसएचओ और एसआई दोनों को कुछ मामूली चोटें लगी हैं. दोनों ने एम्स में जाकर अपनी एमएलसी भी कराई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ईशा पांडे कार्रवाई करते हुए SI महेश को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए.
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads