AIN NEWS 1: गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव पलौता के नजदीक एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह कार आग का एक बड़ा गोला बन गई। और कार में सवार लोगों ने कार से बाहर छलांग लगाकर अपनी किसी तरह से जान बचाई। वहा पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर इस आग पर काफ़ी मुस्किल से काबू पाया। फिलहाल तो इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। दरासल मेरठ की साकेत कॉलोनी निवासी मनोज गुप्ता अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मे अपनी कार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे मार्ग से मेरठ से गाजियाबाद की तरफ़ जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव पलौता के नजदीक पहुंचे तो अचानक कार के अगले हिस्से में उन्हे आग दिखाई दी और देखते ही देखते काफ़ी ज्यादा आग लग गई।अचानक इस प्रकार से आग लगने से चालक मनोज गुप्ता ने कार को साइड में लगा दिया और परिवार सहित कार से बाहर की तरफ़ छलांग लगा दी। देखते ही देखते यह कार धू-धूकर करके जलने लगी। कार में आग लगने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर काफ़ी ज्यादा अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहां से गुजर रहे वाहन भी एका एक रुक गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने इस आग पर काबू पाया।
एफएसओ अमित कुमार ने बताया कि आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया तथा हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु ढंग से कराया।