AIN NEWS 1: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की राजनीति का दावा करने वाले पर अब अपने सरकारी बंगले पर ही ‘अनाप-शनाप पैसे’ खर्च करने का गम्भीर आरोप लगा है। मीडिया के ही एक रिपोर्ट के हवाले से बीजेपी ने इनपर कई आरोप लगाये है कि केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर ही क़रीब 45 करोड़ रुपये तक ख़र्च कर दिए। उसने यह भी आरोप लगाया है कि यहाँ तक कि केजरीवाल ने अपने आवास पर एक-एक पर्दे पर आठ-आठ लाख रुपये तक ख़र्च किए हैं। इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने भी पलट वार कर कहा है कि ‘चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए कि पीएम मोदी ने 8400 करोड़ का एक जहाज ख़रीदा…, एमपी सीएम के निवास की रंगाई-पुताई में 20 करोड़ ख़र्च हुए….’।
खुद को आम आदमी बता कर राजनीति में आने वाले CM केजरीवाल पर ने
◆ सीएम आवास में 23 पर्दे लगाने के ऑर्डर दिए
◆ शुरुआत में 8 पर्दे लगे जिसकी कीमत 45 लाख रुपये
◆ दूसरे फेज में 51 लाख की कीमत वाले 15 पर्दे लगे #KejriwalKaMahal pic.twitter.com/IVqn0gevkL
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 25, 2023
बता दें दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि ‘जिस केजरीवाल ने कहा था कि हम गाड़ी-बंगला नहीं लेंगे, उसी ने बंगले की मरम्मत पर ही 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए। बीजेपी ने ये आरोप टाइम्स नाउ नवभारत की एक रिपोर्ट के हवाले से ही लगाए हैं। मीडिया की इस रिपोर्ट का नाम ‘ऑपरेशन शीशमहल’ दिया गया है। इस रिपोर्ट की माने तो मुख्यमंत्री के आवास की मरम्मत पर ख़र्च किए गए रुपयों का लेखा-जोखा इसमें दिखाया गया है।
केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं, कट्टर बेईमान हैं – @girirajsinghbjp #KejriwalKaMahal pic.twitter.com/sex2BTa5yZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 25, 2023
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीएम आवास में कुल 23 पर्दे लगाने के ऑर्डर दिए गए, जिसमें शुरुआत में 8 पर्दे लगे जिसकी क़ीमत कुल 45 लाख रुपये है। इसमें आगे कहा गया है कि दूसरे फेज में 51 लाख की क़ीमत के 15 पर्दे लगाए जाने हैं।
इसके अलावा कहा गया है कि घर में सरकारी खर्च से ही 1 करोड़ रुपये से अधिक के मार्बल भी लगाए गए। इस रिपोर्ट के अनुसार ये मार्बल भी विदेशी से लगाए गए हैं।
मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन सारे देश को पता चल जाएगा कि केजरीवाल कैसी अय्याशी वाला जीवन जी रहा है
आज #OperationSheeshMahal में सच कैमरों में दिख रहा है https://t.co/QomB71rRJX
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 25, 2023
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल के सरकारी आवास में जो भी मार्बल लगा है, वह सारा वियतनाम से मंगाया गया था। सुपीरियर क्लास के डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है, जिसकी फिटिंग भी बेहद अलग तरीके से कराई जाती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास के इंटिरियर डेकोरेशन 11.30 करोड़ रुपये, सुपीरियर इंटिरियर कंसल्टेंसी के लिए कुल 1 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए।इन खुलासों के बाद बीजेपी ने भी इस पर हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर कहा, ‘केजरीवाल कट्टर ईमानदार नहीं, कट्टर बेईमान हैं।’ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी अपनी तरफ़ से हमला किया है और कहा है, ‘मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन सारे देश को ही पता चल जाएगा कि केजरीवाल कैसी अय्याशी वाला जीवन जी रहा है।’
चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए-
▪️PM Modi ने 8400 Crore का जहाज ख़रीदा
▪️Gujarat CM ने 191 करोड़ का जहाज़ ख़रीदा
▪️MP CM के निवास की रंगाई -पुताई में 20 Cr ख़र्च हुए
▪️PM Modi ने 1 Event में 1 घंटे में ही 10 Cr फूंक डाले
– @raghav_chadha#4thiPassRajaKaSheeshMahal pic.twitter.com/gJzKWW3vkH
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2023
इन हमलों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर भी फिजूलख़र्च करने का आरोप लगाया है। इसने कहा है, ‘चर्चा तो इस पर भी होनी चाहिए- पीएम मोदी ने 8400 करोड़ का जहाज ख़रीदा, गुजरात सीएम ने 191 करोड़ का जहाज़ ख़रीदा, एमपी सीएम के निवास की रंगाई -पुताई में 20 करोड़ ख़र्च हुए, पीएम मोदी ने 1 इवेंट में 1 घंटे में ही 10 करोड़ फूंक डाले। मिडिया ‘रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा- ‘केजरीवाल ने कहा था कि मैं बंगला-गाड़ी नहीं लूंगा, मार्बल पर इतना खर्च करना कहां की नैतिकता है, इस तरह के काम से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ जाएगा’। बीजेपी के विधायक जितेंद्र महाजन ने भी कहा कि पूरी दिल्ली जब कोविड से त्रस्त थी, तब सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास को चमकाने में जुटे थे। वहीं, बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि 44 करोड़ में कई मकान बन जाते, जिससे कई लोगों के सिर पर छत आ जाती।