दिल्ली हाईकोर्ट के जज का अश्लील VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने के कोर्ट ने दिए आदेश
वीडियो में दिखाई दे रहे जज को भी किया गया सस्पेंड
AIN NEWS 1: दिल्ली उच्च न्यायलय ने बुधवार देर रात एक आदेश जारी किया जिसमें एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोकने का निर्देश दिया गया है। वीडियो राउज एवेन्यू कोर्ट के एक जज का है जो अपने केबिन में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा है। ये महिला उसके स्टाफ में काम करने वाली बताई जा रही है। आदेश जारी करते हुए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने कहा कि वीडियो से लोगों के निजता के अधिकार की अपूरणीय क्षति होने की आशंका है। इसलिए इसे फैलने से रोका जाए। हालांकि इस आदेश से पहले ही जज को सस्पेंड कर दिया गया।
अपीलकर्ता ने वीडियो को बताया गलत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि
निवेश और रोजगार की पहली शर्त होती है- सुरक्षा…#viral #viralpost #video #vibes #Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/czjM6HYrBl
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 30, 2022