दिल्‍ली-NCR में 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पालम में हुई सबसे अधिक बारिश, येलो अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

0
247

Ainnews1.com नई दिल्‍ली :  राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से काफ़ी बारिश जारी है. गुरुवार शाम से शुरू हुई यह मूसलाधार बारिश का सिलसिला अभी भी बिना रूके चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया हुआ है और गरज के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है. गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. बीते 24 घंटे में पूरी दिल्‍ली में लगभग 70 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. लगातार मूसलाधार जारी बारिश के चलते इस आंकड़े के और अधिक बढ़ने का अंदेशा है. साथ ही विभाग ने सड़कों पर भारी जलभराव और लो विजिबिलिटी के चलते सड़कों पर हादसे होने की चेतावनी भी जारी कर दी है.मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में अभी और भारी बारिश होगी. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और पूर्वी राजस्‍थान में आज सर्वाधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार, कल भी बादल बरसते ही रहेंगे, लेकिन बारिश की तीव्रता थोड़ी कम जरुर हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर चलता ही रहेगा. वैसे दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे से बारिश का क्रम ताबड़तोड़ जारी है. गुरुवार सुबह से होती रही छिटपुट बारिश शाम को तेज हो गई और लगातार पूरी रात बादल बरसते ही रहे.मौसम विभाग के अधिकारियों ने AIN NEWS 1 को बताया कि पूरी दिल्‍ली में सुबह साढ़े पांच बजे तक लगभग 70.8 मिमी बारिश हुई है. सबसे ज्‍यादा बारिश पालम वेधशाल में दर्ज की गई है, जहां लगभग 101.3 मिलीमीटर बारिश हुई. उनका कहना है कि बारिश का क्रम जारी है, ऐसे में अभी यह आंकड़ा और बढ़ेगा. बीते साल सितंबर माह में 117 मिमी, 2009 में 93.8 और 2017 में 77.8 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जोकि 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा बारिश होने का रिकॉर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here