दिवाली पर 2.5 लाख करोड़ की शॉपिंग
लोगों ने बाजारों में जमकर खर्च किया पैसा
चीन को 60 हज़ार करोड़ का नुकसान
AIN NEWS 1: इस बार की दिवाली पर महंगाई के बावजूद रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है। मिठाइयों से लेकर घरों, गाड़ियों और गैजेट्स तक हर तरफ बिक्री में जोरदार उछाल आया है। व्यापारी संगठनों के मुताबिक ओणम से लेकर दिवाली तक चलने वाले इस साल के त्योहारी सीजन में बाज़ार में ढाई लाख करोड़ रुपए आएं हैं। ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 8-10 फीसदी ज्यादा रहा है। इस बिक्री में परंपरागत बाजारों और ई-कॉमर्स के ज़रिए टीवी, घरेलू उपकरणों, एफएमसीजी, खाद्य और गैर-खाद्य सामान, कपड़ों जैसे प्रॉडक्ट्स की बिक्री की वजह से इजाफा हुआ है।
कार-घर की बिक्री में बंपर उछाल
इस बार के फेस्टिव सीजन में कार बाजार और प्रॉपर्टी मार्केट ने भी अपना योगदान दिया है। 26 सितंबर को पहले नवरात्र से लेकर 4 अक्टूबर के आखिरी नवरात्र के दौरान कारों की रिटेल बिक्री में 57 परसेंट का इजाफा हुआ था तो दिवाली तक कारों की बिक्री में 40 परसेंट से ज्यादा उछाल आया है। इसी तरह दिल्ली-NCR में घरों की बिक्री में इस बार के फेस्टिव सीजन में 30 परसेंट का इजाफे हुआ है। यूपी रेरा में पहली बार सितंबर में नए प्रोजेक्ट्स के रजिस्ट्रेशन 3600 करोड़ की कीमत के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।
दिवाली पर बंटे 5 करोड़ गिफ्ट्स
लेकिन मामला केवल इन महंगे मार्केट्स तक सीमित नहीं है। त्योहारों में बिक्री बढ़ाने में घर और कार के साथ साथ दियों और झालर तक हर छोटा बड़ा सामान योगदान करता है। एक अनुमान के मुताबिक दिवाली के दौरान छोटे से लेकर महंगे दाम तक के करीब 5 करोड़ गिफ्ट्स दिए और लिए जाते हैं। ये आंकड़ा दिवाली की बिक्री में बड़ा योगदान करता है और हर साल की तरह इस बार के त्योहार पर महंगाई को लेकर जानकार चिंतित हैं।
दिवाली पर बाजार में आए ढाई लाख करोड़! लोगों ने जमकर शॉपिंग की, चीन को लगी 60 हज़ार करोड़ की चपत https://t.co/intm7Sj2sj
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 28, 2022
चीन को लगी 60 हज़ार करोड़ की चपत
खास बात है कि इस बार दिवाली पर चीनी सामान का भी बहिष्कार किया गया। लोगों ने देश में बने मिट्टी के सामान से लेकर झालरों तक सब कुछ मेड इन इंडिया खरीदा । व्यापारी संगठनों का अनुमान है कि इसे चीन को इस बार दिवाली पर 60 हज़ार करोड़ का झटका लगा है।