AIN NEWS 1 जयपुर : बता दें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार की गई अजमेर एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल का केस बीते दो दिन से राजस्थान में काफ़ी जबर्दस्त चर्चा में बना हुआ है. राजस्थान में वर्ष 2023 के शुरुआत में ही 2 करोड़ रुपये के इस बड़े रिश्वत कांड के खुलासे के बाद कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
राजस्थान पुलिस सर्विस 2010 बैच की आरपीएस ऑफिसर दिव्या मित्तल पहले लेक्चरर भी रह चुकी है. जानिए कौन है दिव्या मित्तल और क्या है उनकी पृष्ठभूमि. बता दें राजस्थान में बीते तीन-चार साल से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के पीछे पड़ा है और धड़ाधड़ कार्रवाइयां भी कर रहा है.
वर्ष 2023 में एसीबी ने दो करोड़ के घूसकांड का खुलासा कर अजमेर एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार भी किया है. इससे समूचे एसओजी और पुलिस महकमे में काफ़ी ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है.दिव्या मित्तल का परिवार मूलतया चूरू जिले के राजगढ़ का ही रहने वाला है. लेकिन बरसों पहले उनका परिवार राजगढ़ से हरियाणा के दादरी में चला गया था.
बाद में वहां से दिव्या का परिवार झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में ही सैटल हो गया. चिड़ावा में ही पिलानी रोड पर दिव्या मित्तल का घर है.दिव्या मित्तल ने वर्ष 2007 में आरएएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. लेकिन उसके अंतिम परिणाम पर स्टे भी आ गया था. उसके बाद यह स्टे 2010 में हटा था. दिव्या मित्तल ने इस बैच में राजस्थान पुलिस सर्विस ज्वाइन की थी. दिव्या के पुलिस ऑफिसर बनने से उनका परिवार काफ़ी झूम उठा था.आरपीएस ऑफिसर दिव्या मित्तल की प्रारंभिक शिक्षा चिड़ावा में हुई थी. उसके बाद दिव्या ने देश के बेस्ट एजुकेशन सेंटर माने जाने वाले झुंझुनूं के पिलानी से अपनी आगे की पूरी पढ़ाई की. उसके बाद दिव्या ने पिलानी के साबू कॉलेज में बतौर लेक्चरर सर्विस ज्वाइन की. वहां उन्होंने पढ़ाया.
दिव्या मित्तल ने उसके बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने का निर्णय लिया. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस पीक्षा 2007 में अपना सलेक्शन भी करवाया. लेकिन इसके अंतिम परिणाम पर ही स्टे आ गया था. यह स्टे बाद में 2010 में हटा. तब दिव्या ने बतौर आरपीएस ऑफिसर ज्वॉइन किया.दिव्या के माता-पिता चिड़ावा में ही रहते हैं. दिव्या के दो भाई हैं. इनमें एक भाई के माइंस कारोबार है। दूसरा भाई पिलानी में ही रहकर खुद का कारोबार करता है. लेकिन दो करोड़ के इस रिश्वत कांड के बाद दिव्या के परिवार में चिंता की लहर है. प्रदेशभर में इस रिश्वत कांड की चर्चा काफ़ी ज्यादा हो रही है.
We are residing in a very corrupt and irresponsible system where sense of duty, responsibility, liability is a big zero.