AIN NEWS 1 मुंबई : बॉलीवुड की दुनिया में इस समय किसी चीज पर यदि सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ में उनके लुक पर विवाद बेहद गहरा होता जा रहा है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तो दीपिका की गाने में पहनी भगवा बिकिनी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. अब शर्लिन चोपड़ा भी उनके सपोर्ट में आई हैं और दीपिका के लुक को बहुत गलत बताया है.शर्लिन को लगता है कि दीपिका ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ की ही सदस्य है. मिडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्लिन ने इसे अब बर्दाश्त के बाहर बताया है. फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका एक बार भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए नजर आई हैं और यही एक बड़े विवाद का कारण बन गया है. इसे लेकर ‘बायकॉट पठान’ फिर से ट्रेंड करने लगा है.
भगवा शुद्धता, विश्वास और आस्था का रंग
शर्लिन चोपड़ा का कहना है, ‘भगवा रंग करोड़ों लोगों के लिए शुद्धता, विश्वास और आस्था का एक रंग है. ऐसे में दीपिका यूं भगवा रंग बिकिनी पहनना बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वे टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक हैं. मैं पूरी तरह से डॉ. नरोत्तम मिश्रा से सहमत हूं.’ शर्लिन के इस बयान के बाद कुछ लोगों का कहना है कि वे खुद कई बार बोल्ड कपड़ों में नजर आ चुकी हैं और दीपिका को गलत कह रही हैं.बता दें कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा का दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर कहा गया है कि यदि फिल्म में बदलाव नहीं किया जाता है, तो फिल्म को मध्यप्रदेश में किसी भी क़ीमत पर रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. उनका यह भी कहना था कि यह गाना डर्टी माइंड से बनाया गया है.