दुनियाभर में एक संग होने वाले इस आयोजन में भगदड़ से कोहराम, अबतक 150 की मौत

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक बड़े मार्केट में हैलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने से 150 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगदड़ से दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक भी आया है।

0
459

भगदड़ में 150 लोगों की मौत से हडकंप

दुनियाभर में पसरा मातम

कई लोगों को आया हार्ट अटैक

AIN NEWS 1: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक बड़े मार्केट में हैलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने से 150 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगदड़ से दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक भी आया है। ‘नेशनल फायर एजेंसी’ के अफसर चोई चेओन-सिक ने बताया कि इटावोन में शनिवार रात भीड़ बढ़ने से लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस दौरान करीब 50 लोगों को हार्ट अटैक आने की भी खबर है। चोई चेओन-सिक ने बताया कि कम से कम 60 लोगों का इलाज चल रहा है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चोई ने बताया कि 13 शवों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि 43 शव अभी भी सड़कों पर पड़े हैं। मरने वालों में दर्जनों ऐसे भी हैं जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। चोई ने कहा कि शवों को पास के जिम में रखा जा रहा है ताकि उनकी पहचान की जा सके।

सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल के पास हादसा

चोई के मुताबिक माना जा रहा है कि सोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की तरफ जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में चली गई और इसी दौरान मची भगदड़ में लोगों की मौत हुई है। उनके अनुसार सोल में सभी कर्मियों समेत देश भर से 400 से ज्यादा आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के उपचार के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं।

सेलेब्रेटी के पहुंचने की सूचना से हड़कंप

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि यहां इटावोन बार में किसी सेलेब्रेटी के पहुंचने की जानकारी मिलने पर भारी भीड़ वहां जाने लगी जिससे इस संकरी गली में लोग एक-दूसरे को कुचलने लगे। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं। वीडियो में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में एंबुलेंस की कतार नजर आ रही है। आपातकालीन कर्मियों को मदद के लिए दौड़ते देखा जा सकता है। सड़कों पर बेहोश पड़े लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है। घायल पीले रंग के कंबल में नजर आ रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने भेजी आपदा टीम

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने इस घटना की जानकारी मिलते ही योंगसान-गु जिले के इटावोन में तुरंत आपदा प्रतिक्रिया टीम भेजने का आदेश दिया। उन्होंने एक बयान जारी कर अफसरों से घायलों के लिए तुरंत इलाज सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here