वॉलमार्ट ने भारत के लिए बदली रणनीति
इस साल चीन से आगे निकलेगा भारतीय बाजार
वॉलमार्ट का सबसे बड़ा विदेशी बाजार बनेगा भारत
AIN NEWS 1: दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी और दुनिया में सबसे ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनी वॉलमार्ट के कारोबारी नक्शे पर अब भारत अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए तैयार है। दरअसल, वॉलमार्ट के लिए अभी तक अमेरिका से बाहर चीन सबसे बड़ा मार्केट था। लेकिन अब कंपनी का अनुमान है कि इस साल चीन को पीछे छोड़कर भारत कंपनी का सबसे बड़ा विदेशी बाजार बन जाएगा।
वॉलमार्ट ने भारत के लिए बदली रणनीति
भारत में काम कर रही ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और पेमेंट एप फोनपे पर वॉलमार्ट का मालिकाना हक है। हाल ही में वॉलमार्ट के CFO जॉन डेविड रेनी ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने फ्लिपकार्ट और फोनपे की टीमों से मुलाकात की थी। रेनी के मुताबिक इस मुलाकात के बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि ये दोनों की टीमें कितना जबरदस्त काम कर रही हैं। इसके साथ ही भारत में मौजूद मौकों के बारे में भी उन्हें अहसास हुआ जो उन कंपनियों की आगे चलकर संभावित ग्रोथ की तरफ मजबूत इशारा कर रही हैं। यही नहीं फ्लिपकार्ट और फोनपे का भारत में बड़ा मार्केट शेयर है। इसके बाद ही वॉलमार्ट के CFO जॉन डेविड रेनी ने हाल ही में हुई एक इंवेस्टर कॉल में भरोसा जताया है कि भारत जल्द ही चीन को पीछे छोड़कर वॉलमार्ट का सबसे बड़ा विदेशी बाजार बनने को तैयार है।
इस साल चीन से आगे निकलेगा भारतीय बाजार
देश में रिटेल मार्केट में आज भी 88 फीसदी हिस्सेदारी गलियों-नुक्कड़ों पर स्थित किराना स्टोर्स की है। ऐसे में फ्लिपकार्ट समेत तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों और मॉडर्न ट्रेड स्टोर्स तक के लिए इस बाजार में विस्तार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। भारत में बड़ी ग्रामीण आबादी और कृषि आधारित जनसंख्या के होने से इन किराना स्टोर्स का दबदबा लंबे समय से कायम है। रिटेल की इसी ताकत को देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन वॉलमार्ट ने भी 10 हजार से कम आबादी वाले छोटे शहरों में काम करके शुरुआती सफलता हासिल की थी।
वॉलमार्ट का सबसे बड़ा विदेशी बाजार बनेगा भारत
फ्लिपकार्ट के कारोबार में जारी तेजी का असर है कि दुनियाभर की टेक कंपनियों में जारी छंटनी के बीच फ्लिपकार्ट अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को इस साल इंक्रीमेंट देगी। कंपनी के इस कद से केवल ऊपरी लेवल के 5 हजार कर्मचारियों को ही इस साल इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने सभी कर्मचारियों को बता दिया है कि जो लोग ग्रेड 10 या उससे ऊपर के लेवल के हैं उन्हें किसी तरह का इंक्रीमेंट 1 अप्रैल से शुरु होने वाली वेतन साइकिल में नहीं मिलेगा। हालांकि इन कर्मचारियों को भी बोनस, एम्पलॉई स्टॉक ऑप्शन जैसे फायदे मिलेंगे।