(देखिए वीडियो) युवती नें 79 वर्ष के बुजुर्ग को लाठियों से पीटा ! जानिए क्या है पूरा मामला !

0
429

Table of Contents

(देखिए वीडियो) युवती नें 79 वर्ष के बुजुर्ग को लाठियों से पीटा ! जानिए क्या है पूरा मामला !

यह खबर  यूपी के गाजियाबाद के क्रॉसिंग से आ रही है जहां 22 साल की युवती ने 79 साल के बुजुर्ग को लाठियों से पीटा शुरु कर दिया। यह घटना वहा पर मौजूद लोगो ने आपने कैमरे मे केंद कर ली है और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहा मौजूद लोगो का कहना है कि इस लड़की को  बिल्कुल भी दया नही आ रही है आपने बाप जैसे उर्म को मार रही है दरअसल बता जा रहा है युवती सोसायटी आवारा कुत्तो को खाना खिल रही थी । युवती देखकर बुजुर्ग ने उसको कुत्तो को खाना खिलाने से रोका तो युवती ने बुजुर्ग की पिटाई करना शुरु कर  दिया।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप स्थित एक हाईराइज सोसायटी पंचशील का ये मामला बताया जा रहा है इस मामले में एक 22 साल की युवती 79 साल के बुजुर्ग की पिटाई करते हुऐ नजर आ रही है और यह पिटाई की वीडियो पूरी सोशल मीडिया में इस समय फैल चुका है जांच के मुताबिक आपको बता दे कि युवती आवारा कुत्तो को खाना खिला रही थी । बुजुर्ग ने युवती को खाना खिलाने का विरोध किया तभी युवती गुस्से में आकर बुजुर्ग की पिटाई करना शुरु कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवति का नाम सिमरन बताया जा रहा है और बुजुर्ग की पहचान रुपनारायण मेहरा के रुप में हुई है
पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हे। साथ ही युवती सिमरन को गिरफ्तार कर ली है। इस मामले में पुलिस का कहना हे कि युवती सिमरन कुत्तों को खाना खिला रही थी और उसी व्यक्त बुजुर्ग ने वहा पहुंच गए और फिर उन्होने सिमरन से कहा कि अगर कुत्तो को खाना खिलाना है तो बहार जा कर खिलाओ इसी बात पर सिमरन गुस्से में आकर बुजुर्ग की पिटाई करना शुरु कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here