AIN NEWS 1। सोशल मीडिया पर रोजाना किसी ना किसी तरह कि वीडियो वायरल होती रहती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है जिसे पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. भले ही लोग उस वीडियो को बार बार देखे लेकिन फिर भी विश्वास नही कर पाते है. उन लोगो को वीडियो को देखकर ये समझ नही आता है कि ये वीडियो सही हा या गलत। लेकिन फिलहाल इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगो को विश्वास नही हो रहा हैव कि ये सही है या गलत. बता दे कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें एक शख्स अपनी उगंली के एकदम पास में एक तेज धार वाला हथियार चलाता नजर आता है ये काफी ज्यादा रिस्क था अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो उसकी उंगली ही पूरी से कटकर हाथ से अलग हो जाती.
क्या है वायरल वीडियो में
वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि शख्स कैसे अपनी उंगली के ठीक पास में धारदार हथियार से लकड़ी पर वार करता है. उसके वार से लकड़ी में एक गहरा गड्ढा बन जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि वो ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार करता है और दोनों ही बार उसका निशाना एकदम सटीक होता है यानी उंगली के एकदम पास में लकड़ी के ऊपर. इसके अलावा उसी वीडियो में एक दूसरा शख्स भी कुछ वैसा ही खतरनाक रिस्क लेता हुआ नजर आता है, लेकिन वो भी एकदम सही तरीके से अपने काम को अंजाम दे देता है. ये नजारा ऐसा है कि इसको देख कर किसी की भी हालत खराब हो जाए. अब सोचिए कि स्टट कर रहे उन दोनों युवको नें इतना खतरनाक रिस्क क्या सोच कर लिया होगा. यह लोगो का होश उड़ा देने वाली वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है इस वायरल वीडियो में अब तक 14 मिलियन यानी 1.4 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. काफी यूजर इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि इस युवक के हर वार पर मेरा हार्ट अटैक हो रहा था , वही एक यूजर ने भी कमेंट करके कहा कि ‘भाई ऐसा फिर से कभी मत करना’