(देखें वीडियो)। अब सीमा हैदर पूरी तरह से हुई सनातनी ! धर्मगुरु रोहित गोपाल से दीक्षा भी ली, वीडियो हुई वायरल
सीमा हैदर को आज के समय में कौन नहीं जानता. जी हा ये वही सीमा हैदर है जो अपने प्यार के खातिर पाकिस्तान से भाग कर आई थी. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के बाद अब श्री कृष्ण की जन्माष्टमी भी मनाई। सुर्खियों में रहने वाली सीमा धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति और हिंदू रिति रिवाज में रंग गई हैं। वही सीमा हैदर को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा कि सीमा अब पूरी तरह से सनातनी हो गई है जन्माष्टमी के दौरान सीमा हैदर गुरुजी और वकील एपी सिंह के साथ नजर आए थे।
क्या है वीडियो में
सीमा हैदर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जी हां, जो वीडियो सामने आया है उसमें धर्मगुरु श्री रोहित गोपाल नजर आ रहे हैं और उनके मौजूदगी में सीमा हैदर ने सनातर धर्म में प्रवेश लिया है। यही नहीं सीमा हैदर सनातन धर्म सीखने में रुचि रखती हैं और उन्होने इसको लेकर धर्मगुरु रोहित गोपाल से दीक्षा भी ली। सीमा हैदर ने सनातन धर्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी कृष्ण भगवान को महसूस करती थी और भारत में आकर जन्माष्टमी मनाई है। सीमा ने सनातन धर्म को सबसे ऊपर बताया और सीमा इस दौरान अकेली नहीं थीं बल्कि गुलाम हैदर के बच्चे भी इस पूजा का हिस्सा बने और हवन किया। सीमा हैदर इसके बाद से काफी खुश हैं। सचिन मीणा को इस दौरान एक गिफ्ट भी सीमा हैदर को देते हुए देखा जा सकता है।
सीमा ने वीडियो के सामने ही इस गिफ्ट को खोला तो इसमें से चांदी के कृष्ण निकले थे। अब इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। वीडियो में साफ –साफ आप सुन सकते हैं कि इस दौरान सचिन के घर में जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के नारों की आवाज आ रही है। साथ ही सीमा ने अपने नाम पर भी आपत्ती जताई। उन्होंने कहा कि ‘अब मैं सीमा हैदर नहीं हूं, मैं सीमा मीणा हूं। पाकिस्तान में मुझे चप्पल की नोक पर रखते थे, लेकिन भारत ने मुझे प्यार दिया है। यहां आकर अपार प्यार मिल रहा है। मैं अब गुलाम हैदर से कभी मिलना नहीं चाहती।’ सीमा हैदर ने मोदी सरकार ने अपील की है कि मुझे गलत ना समझा जाये. आपको बता दे कि सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से चलकर भारत आई हैं तब से वो सुर्खियो में है और उनको लेकर कई तरह की बातें सामने आती रहती हैं। सीमा हैदर के पति ने उनपर कई आरोप लगाए थे और उनका कहना था कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सबकुछ कर रही है। बता दें कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी और अब वो शादी करके सचिन मीणा के साथ रह रही है। फिलहाल वो पूरी तरह से खुश हैं और भारतीयता के लिए सबकुछ कर रही हैं। वहीं उनके पति गुलाम हैदर का कहना है कि वो अपने बच्चों को वापस जरूर लाएंगे। और मुझे विश्वास है की एक ना एक दिन भारत से इसको निकाल के भगायेगे और फिर पाकिस्तान ही आयेगी।