(देखें वीडियो)! क्या चोरो को चोरी करने के लिए सिर्फ चाकू- कैंची की आवश्यकता होती है, जी नहीं देखें लाइव वारदात।

0
1789

(देखें वीडियो)! क्या चोरो को चोरी करने के लिए सिर्फ चाकू- कैंची की आवश्यकता होती है, जी नहीं देखें लाइव वारदात।

अक्सर कहा जाता है कि चोरों को चोरी करने के कई तरीके आते है , चोर इतने ज्यादा शातिर होते है कि आपके सामने से चोरी करके निकल जाऐगे आपको पता भी नही चलेगा. लेकिन ये भी कहा जाता है कि चोर जितना भी सफाई से चोरी कर ले लेकिन फिर भी कोई ना कोई सबुत छोड़ ही देता है भारत में जेबकतरों से काफी ज्यादा लोग परेशान है . ज्यादातर भीड़ भाड़ वाली इलाको मे चोरी की वारदात अधिक होने की खबर आती रहती है. लोगो मे डर होता है कि कही जेबकतरे मौका देखकर उनकी जेब ना काट ले और शायद आपको पता भी नहीं चल पाएगा. सोशल मीडिया पर एक जेबकतरे की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है

तेजी से वायरल हो रही है वीडियो

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बस के बाहर कि बताई जा रहाी है जिसमें एक जेबकतरे ने कैसे भीड़ का फायदा उठाकर शख्स की जेब काट ली, किसी को समझ ही नहीं आया. अगर ये वारदात कैमरे में कैद नहीं होती तो शायद किसी को समझ ही नहीं आता कि आखिर कैसे चोर ने शख्स की जेब काट ली. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो हैरान रह गए. इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते है कि चोरो को चोरी करने के लिए किसी चाकू कैंची की जरुरत नही है वो इन सब के बिना भी चोरी कर सकते है। वायरल हो रहे इस वीडियो को कई सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें एक बस पर चढ़ने के लिए लगी भीड़ नजर आई. इस भीड़ में लोग लाइन लगाकर अंदर जा रहे थे. लेकिन एक शख्स जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी वो सामने वाले की पैंट में हाथ डाले नजर आया. शख्स बड़े आराम से अपना हाथ दूसरे शख्स की जेब में डाले था. लेकिन जैसे ही सामने वाला बस के अंदर घुसा, उसने जेब से शख्स का पर्स निकाला और फिर लाइन से बाहर चला गया.

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो गए कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा कि ऐसा सिर्फ एक्सपर्ट जेबकतरा ही ऐसा कर सकता है. आमतौर पर अगर कोई आपकी जेब में हाथ डालेगा तो आपको पता चल ही जाएगा.. लेकिन ये जेबकतरे इतनी सफाई से अपना काम करते हैं कि किसी को समझ ही नहीं आता. इस वीडियो में भी जेबकतरे ने बड़े आराम से शख्स की जेब काट ली और किसी को भनक भी नहीं लगी वीडियो शेयर होने के बाद लोगों ने इसे बनाने वाले को भी जमकर कोसा. उन्होंने लिखा कि अगर वो वीडियो बनाते हुए ये घटना देख रहा था तो उसे तुरंत जेबकतरे को पकड़ना चाहिए था अगर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जेबकतरे को पकड़ लेता तो शायद उस व्यक्ति का पर्स बच गया होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here