देखें वीडियो! दिल्ली मेट्रो में औरतों के बीच हुई मारपीट, सोशल मीडियो पर तेजी हुई वीडियो वायरल।

0
390
देखें वीडियो! दिल्ली मेट्रो में औरतों के बीच हुई मारपीट, सोशल मीडियो पर तेजी हुई वीडियो वायरल।

आये दिन दिल्ली मेट्रो से अजीबो गरीबो का मामला सामने आता है कभी अपने देखा होगा कि कप्पल के बीच लड़ाई होती है या फिर कोई कप्पल कुछ अश्रील हरकत करता हुआ नजर आता है आज कल ये सारी बात दिल्ली मेट्रो मे अमबात हो गई है लेकिन क्या कभी आपने मेट्रो के अन्दर औरतों को लड़ते हुऐ देखा है आज राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो वीडियो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो मे साफ देखा जा रहा कि जिस में लड़कियों के एक समूह को चलती दिल्ली मेट्रो के अंदर एक महिला के साथ लड़ते देखा जा सकता है और बता दे अपको मेट्रो में इस लड़ाई का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है औऱ देखते है इसमें काफी ज्यादा वियुस आ रहे है और काफी लोग इस वीडियो में कमेंट कर रहे है जिसे कुछ कुछ लोग बिग बॉस की लड़ाई से तुलना कर रहे है बता दे कि एक सीट को लेकर लड़कियों और महिला के बीच तीखी बहस से शुरु हुई साथ ही इस वीडियो नें ये भी देखा जा रहा है कि लड़कियों के एक समूह को महिला पर मुक्के मारते हुए देखा जा सकता है और फिर दोनों के बीच अपमानजनक कहासुनी भी हुई  बैठने की सीट को लेकर हुई इगड़ा

अपको बता दे की इस वीडियो को ट्विटर पर शोयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, है कि सीट के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़कियों और महिलाओं का एक समूह के बीच कलेश हुई.” शेयर किए जाने के बाद से क्लिप को हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लाइक्स मिले. क्लिप ने एक्स ट्विटर यूजर्स को कमेंट बॉक्स में अपने आइडिया शेयर करने के लिए भी प्रेरित किया है. उनमें से ज्यादातर ने कहा कि इस तरह के झगड़े से अन्य यात्रियों को परेशानी होती है, जबकि एक अन्य ने सिर्फ मजाक किया और कहा कि दिल्ली मेट्रो में बिग बॉस से ज्यादा ड्रामा है.

कई बार मेट्रो में सीट को लेकर हो चुका है झगड़ा

आपको बता दे कि ये कोई मेट्रो का नया मामला नही है इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के अंदर जगह न मिलने पर दो महिलाओं को एक-दूसरे से झगड़ते और गालियां देते देखा गया था. महिलाओं को एक-दूसरे पर जोर-जोर से धक्का देते और चिल्लाते देखा गया, जिससे आस-पास के यात्रियों की शांति भंग हो गई. वीडियो में, गुलाबी सूट पहने एक महिला ने काला सूट पहने दूसरी महिला को अपशब्द कहे. हालांकि इस विवाद का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह अफवाह है कि काले कपड़े वाली महिला ने जगह की कमी के कारण गुलाबी कपड़े वाली महिला से थोड़ा ‘एडजस्ट’ करने का अनुरोध किया थ और देखते ही देखते लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई और सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here