(देखें वीडियो)! मकान खाली करवाने के लिए हथौड़ा लेकर आया शख्स। वीडियो हुई वायरल।

0
239

(देखें वीडियो)! मकान खाली करवाने के लिए हथौड़ा लेकर आया शख्स। वीडियो हुई वायरल।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि कैसे मकान मालिक हाथोम में हथौड़ा लेकर दरवाजे पर वार कर रहे है और घर के अंदर महिलाएं दरवाजे को कस के पकड़ कर चीखती चिल्लाती दिखाई दे रही है. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जब इस वायरल वीडियो को पुलिसवालों ने देखा तो तभी इस मामले की जांच में लग गई. और इस मामले में मामला दर्ज कर मकान मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है

मामले के ऊपर एसीपी ने दी जानकारी

एसीपी नंदग्राम ने बताया है कि थाना नंदग्राम क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान मे आया है. इसमे एक व्यक्ति हथौडे़ से एक दरवाजे पर मार रहा है और घर के अन्दर से कई औरते चिल्लाते हुई नजर आ  रही है तभी वहा पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इस वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने जांच की और घर के मकान मालिक को कई साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

 मकान मालिक हथौड़े से तोड़ने लगा दरवाजा

मकान मालिक अनुज व आदेश तोमर अपने किरायेदार दीपक राघव के यहां गये व मकान खाली करने को कहा. इस पर दोनों पक्षों मे विवाद हो गया था. उन्होंने बताया की घटना के संबंध में 4 सितंबर को ही थाना नंदग्राम पर मामला दर्ज कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज होते ही 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था. सामने आए वीडियो में अंदर मौजूद महिलाएं दरवाजे को बंद कर, अंदर से दरवाजा पड़कर खड़ी हैं और चीख चिल्ला रही हैं. दूसरी तरफ एक युवक बड़ा सा हथौड़ा लेकर दरवाजे के गेट पर बार-बार उसे मारता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स जब दरवाजे पर हथौड़ा मार रहा होता है तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसे पत्रकार लोकेश राय ने भी शेयर किया है और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा है, “कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था को जानना है तो ये 9 सेकंड का वीडियो देखिए मकान को कब्जे करने के लिए सरेआम हथौड़े से वारकर दरवाजा तोड़ा गया है, घर मे महिलाएं चीख रही है, ये हथौड़े का वार पुलिस के इकबाल पर भी है. कोर्ट से स्टे के बाद मकान खाली कराने का ये कौन सा तरीका है और पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here