(देखे विडियो)जहां काम वही आराम ऑफिस में ही खा-पीकर तकिया लगा सो जाते हैं कर्मचारी, कोई नही टोकता, खुद बॉस देते हैं बिस्तर-तकिया और कंबल!

0
1038

AIN NEWS 1 Sleeping Hour at Office: एक ऐसा ऑफिस जहां दिन में 9 घंटे तक काम करने के दौरान अगर कई बार कर्मचारियों को ऐसा लगता है कि उन्हे ज़रा देर आराम करने को यहां मिल जाता तो क्या ही बात होती! अब अपने देश भारत में तो भले ही आपको ऐसा करने के लिए न ही मिले, लेकिन इस वक्त एक ऐसी जगह का वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है, जहां पर एक ऑफिस में ही बकायदा बिस्तर बिछाकर कर्मचारी सो रहे हैं.जैसे कि कई बार किसी की तबियत ठीक नहीं हो या फिर उन्हे थोड़ा ज्यादा थकान हो रही हो, तो ऐसे समय लोग ज़रा देर के लिए ऑफिस डेस्क पर ही अपना सिर झुकाकर रेस्ट कर लेते हैं. हालांकि इस पर भी उन्हे कोई न कोई चलते-फिरते ही ताने मार ही देता है. लेकीन इस वक्त जिस भी ऑफिस का यह एक वीडियो वायरल हो रहा है, वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है. आराम से वहा सारे कर्मचारी ही अपनी चादर तानकर सो रहे हैं.

देख ले किस तरह चादर तानकर सो रहे हैं कर्मचारी

इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यह सीन एक दफ्तर का ही है. यहां पर हर ऑफिस डेस्क है, जहां कर्मचारियों के बैग और बाकी सामान भी रखे हुए हैं. आप साफ़ देख सकते हैं कि यहां एक महिला कर्मचारी अपना फोन सामने डेस्क पर रखती है और अपनी कुर्सी को ही पीछे की तरफ पुश करती है और ये एक अच्छे बिस्तर में बदल जाती है. इस पर एक तकिए की भी व्यवस्था है और उसके पास एक कंबल भी दिखाई दे रहा है, जिसे ओढ़कर वो वही सो जाती है. उसकी ही तरह बाकी कर्मचारी भी अपने-अपने बिस्तर पर सोते हुए साफ़ साफ़ देखे जा सकते हैं.

जाने आखिर कहां मिलती है ये सारी व्यवस्था?

इस वीडियो को अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक कारोबारी हर्ष गोयनका ने ही अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा भी है – काम करने की जगह पर ये एक अच्छा आइडिया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और उन्होंने इसे काफ़ी पसंद भी किया है. वैसे हम आपको बता दें कि दफ्तर में सोने के लिए एक घंटे का ब्रेक जापान में ही दिया जाता है. यहां लंच के साथ ही झपकी लेने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है, ताकि यहां पर कर्मचारी फिर तरोताज़ा होकर अपना काम कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here