AIN NEWS 1: ज्यादातर वाहन चालकों को बार-बार यह चेतावनी दी जाती है कि वे मोबाइल फोन पर बात न करें और न ही फोन का डराईव करते हुए इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमे बहुत सारे खतरे हैं। हालांकि, इतने जागरूक होने के बाद भी लोग ड्राइविंग करने के दौरान फोन का काफ़ी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ये नियम बाइक या मोटर चालकों के बारे में भी है। मगर ट्रेनों को चलाते समय ड्राइवरों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि इससे कई हजारों यात्रियों की जान जुड़ी होती है। चूके जरा सी चूक हजारों यात्रियों की जान को संकट में डाल सकती है। और इतना ज्यादा जोखिम होने की बात जानते हुए भी एक ट्रेन ड्राइवर ट्रेन चलाते समय अपने फोन में ही व्यस्त नजर आई। लेकीन जब सामने खतरा आया तो उसे पता ही नहीं था कि आगे क्या है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ट्रेन ड्राइवर की आंखें मोबाइल की स्क्रीन पर पूरी तरह से घुसी हुई थी। तभी अचानक दूसरी ट्रेन ट्रैक पर आ और यह ट्रेन दूसरे ट्रेन से टकरा जाती है। यह वीडियो वैसे तो रूस का बताया जा रहा है। हालांकि, AIN NEWS 1 इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि बिलकुल नहीं करता है।
यहां देखें वीडियो
driving a train while on a smartphone pic.twitter.com/CZA23skxdv
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 20, 2023
वैसे यह वीडियो साल 2019 का ही बताया जा रहा है जो अब काफ़ी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रेन तेज गति से दौड़ती नजर आ रही है। और ड्राइवर सीट पर एक महिला बैठी है। वह महिला ट्रेन चला रही थी साथ ही वह अपने फोन में काफ़ी मशगूल भी है। काफी देर तक इस तरह चलने के बाद ट्रेन उसी लाइन की दूसरी ट्रेन से टकरा गई।
दोनों ट्रेन की टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि सामने के पार्ट्स के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हालांकि इसमें यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई। टक्कर से यात्री अपनी सीट पर से नीचे गिर गए। इतना ही नहीं महिला ड्राइवर भी इस हादसे में बस बाल बाल बच गई।