AIN NEWS 1: बता दें होली के दिन दिल खिल जाते हैं वाला नजारा बुधवार (8 मार्च) को दिखाई दिया. रंगों के त्योहार में ही रंगों से सराबोर गुजिया और भांग के संग पूरे देश में सुबह- सवेरे होली की बहुत ज्यादा धूम मची.
#WATCH राजस्थान: जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। (07.03)#Holi2023 pic.twitter.com/RiX3C1qyQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2023
जाने जैसलमेर में बीएसएफ जवानों ने मनाई होली
राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली धूम धाम से मनाई. इस दौरान महिला जवानों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया. सभी एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं.