AIN NEWS 1: बता दें चीन में इन दिनों शादी की काफ़ी खर्चीली प्रथा पर नकेल कसी जा रही है. इसका एक सबसे बड़ा कारण है यहां की गिरती जन्म दर. इस गिरती जन्म दर से चीनी सरकार अब काफी ज्यादा परेशान है. चीनी सरकार के साथ-साथ यहां के सभी लोग भी महंगी शादी से काफ़ी त्रस्त हैं. इस खबर में हम आपको चीन की एक ऐसी ही प्रथा की बात करेंगे जिसमें लड़के वालों को बहुत मोटा दहेज देना होता है. इस प्रथा को ‘ब्राइड प्राइस’ यानी दुल्हन का मूल्य ही कहते हैं.इस ब्राइ़ड प्राइस प्रथा में लड़के वाले लड़की के परिवार को एक अच्छी खासी रकम के साथ काफ़ी कीमती गिफ्ट तक भी देते हैं.
हद तो यह है कि यहाँ लड़की के परिवार वाले बाकायदा दहेज के नाम पर बहुत मोटा पैसा मांगते हैं. इस चक्कर में ही लड़कों वालों की आर्थिक स्थिति काफ़ी खराब हो जाती है. चीन में इस प्रथा के कारण काफी लड़के कुंवारे हैं. वैसे यह चीन में अब कोई नई परंपरा नहीं है. यह प्रथा यहां पर सैकड़ों साल से इसी प्रकार चली आ रही है. अगर यहाँ किसी लड़के को शादी करनी है तो यहां ब्राइड प्राइस उसको देना ही होता है.
और अगर कोई चीनी लड़का शादी करने की सोचता भी है तो ब्राइड प्राइस देने के बारे में सोचकर ही उसके हाथ पांव बहुत ज्यादा फूल जाते हैं. यह प्रथा दिनों दिन और ज्यादा विकृत होती जा रही है. और अब तो चीन सरकार इस प्रथा से इतनी ज्यादा परेशान हो गई है कि अब इस प्रथा पर कठौर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
चीन में शादी की इस खर्चीली प्रथा पर रोक लगाने के लिए ही चीनी सरकार अब हर संभव प्रयास कर रही है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी पहली बार सार्वजनिक रूप से ही इस समस्या पर बात की और इससे निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन से अपील भी की है. इस प्रथा के विरोध में अब तो चीन के ही कई लोग भी आ रहे हैं. लोगों को और जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.
इस अभियान में चर्चाओं से लेकर सेमिनार तक भी शामिल है. पिछले महीने ही चीनी सरकार की एक ऐसी संगोष्ठी जिसमें 30 अविवाहित ग्रामीण महिलाओं ने शादी के पुराने रीति-रिवाजों की व्यवहार्यता पर पूरी तरह से चर्चा की. इसके बाद चीनी सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफ़ी ज्यादा बहस छिड़ गई. यह भी बता दें कि चीन में जबसे वन चाइल्ड पॉलिसी लागू हुई है उसके बाद जन्म दर लगातार गिरती ही गई. और अब तो स्थिति यह है कि सरकार ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है. जिसमें सभी प्रकार की महंगी शादी प्रथा पर रोक के साथ-साथ ही नवविवाहित जोड़े को भी 1 महीने की पेड लीव देना तक इसमें शामिल है।