Sunday, November 24, 2024

देश का पहला हाईस्‍पीड मल्‍टी-मॉडल कॉरिडोर, यहां साथ-साथ दौड़ेंगी बस-ट्रेन, शुरू होने में बस कुछ महीनों का इंतजार

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने के लिए देश के कोने-कोने में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. अकेले उत्‍तर प्रदेश में ही 13 वे एक्‍सप्रेसवे बन रहे हैं, जिनमें से आधे तो चालू भी हो गए हैं.

भारत में आधुनिक तकनीक से बन रहे इन एक्‍सप्रेसवे में अहमदाबाद से धोलेरा के बीच बन रहा एक्‍सप्रेसवे  अपने आप में अनोखा है. यह देश का पहला हाईस्पीड इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर की खास बात यह है कि इस पर हाई स्‍पीड ट्रेन और कार-ट्रक आपको साथ-साथ दौड़ते नजर आएंगे. 109 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अगले साल जनवरी तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है.

करीब 4200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे की कुल चौड़ाई 120 मीटर है. इसमें से 90 मीटर पर एक्सप्रेसवे बनेगा और 30 मीटर चौड़ी पट्टी पर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम  बनाया जा सकेगा. RRTS देश में अभी दिल्ली और मेरठ के बीच बनाया जा रहा है. इस पर 160 से 180 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. इस तरह इस कॉरिडोर के पूरी तरह चालू हो जाने पर आपको ट्रेनें और कारें रेस करती हुई दिखेंगी. इस एक्‍सप्रेसवे पर कार की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

अहमदाबाद को धोलेरा से जोड़ेगा

 अहमदाबाद-धोलेरा एक्‍सप्रेसवे अहमदाबाद को देश की पहली ग्रीनफील्‍ड स्‍मार्ट सिटी धोलेरा से जोड़ेगा. इस एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से दोनों शहरों की यात्रा में लगने वाला टाइम बस एक घंटे का हो जाएगा. मुंबई-अहमदाबाद के बीच पड़ने वाले धोलेरा में स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन का विकास किया जा रहा है. यह देश की पहला ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रीयल सिटी भी है. इसे परिवहन के सभी साधनों यानी हवाई अड्डे, बंदरगाह, सड़कों और मेट्रो से जोड़ा जाएगा. अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे परियोजना इस काम में अहम भूमिका निभाएगी. दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर  का एक हिस्सा होने के नाते, एक नया अत्याधुनिक हवाई अड्डा भी यहां बन रहा है.

 औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

 हाई स्‍पीड मल्‍टी मॉडल कॉरिडोर के निर्माण से न केवल अहमदाबाद से धोलेरा के बीच आने-जाने में कम समय लगेगा, बल्कि यह देश के औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार देगा. धोलेरा दिल्‍ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हिस्‍सा बन चुका है. यही कारण है कि यह निवेशकों का खूब लुभा रहा है. अहमदाबाद-धोलेरा एक्‍सप्रेस-वे के मूर्तरूप लेते ही यहां भारी निवेश की उम्‍मीद लगाई जा रही है.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads