देश में किस CEO को मिलती है है सबसे ज्यादा सैलरी? इस साल किस CEO को मिला 120% का इंक्रीमेंट?

देश और दुनिया में कारोबार की कमान कंपनियों के CEO के पास होती है. इनकी काबिलियत से ही कोई भी कंपनी तरक्की के पथ पर तेजी से दौड़ने लगती है. ऐसे में ये CEO अक्सर कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी होते हैं

0
268

AIN NEWS 1: देश और दुनिया में कारोबार की कमान कंपनियों के CEO के पास होती है. इनकी काबिलियत से ही कोई भी कंपनी तरक्की के पथ पर तेजी से दौड़ने लगती है. ऐसे में ये CEO अक्सर कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी होते हैं. कंपनियां भी इनकी कामयाबी का मेहनताना देने में पीछे नहीं रहती है. यही वजह है कि इस साल देश के टॉप 3 CEO को कंपनियों ने 80 फीसदी से ज्यादा का इंक्रीमेंट दिया है. यही नहीं एक CEO की सैलरी में तो 120 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है.

कौन है देश में सबसे ज्यादा सैलरी वाला CEO?

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी विप्रो के CEO थिएरी डेलापोर्ट को मिलती है. इस साल इन्हें 81.61 फीसदी का बंपर इंक्रीमेंट मिला है. इसके बाद डेलापोर्ट का सालाना पैकेज 48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यानी 4 करोड़ रुपए महीना! डेलापोर्ट के बाद सैलरी के लिहाज से दूसरे नंबर पर हैं हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज के CEO सतीश पाई. इनको इस साल हिंडाल्‍को ने 88.88 फीसदी की जबरदस्त वेतन बढ़ोतरी दी है जिसके बाद ये विप्रो के CEO थिएरी डेलापोर्ट से महज डेढ़ करोड़ रुपए पीछे हैं और इनका सालाना वेतन पैकेज बढ़कर 46.52 करोड़ रुपये हो गया है. तीसरे नंबर पर मौजूद हैं L&T के CEO एसएन सुब्रमण्‍यम जिनको कंपनी ने 120 परसेंट का इंक्रीमेंट दिया है. ये भारत में इस साल किसी लिस्टेड कंपनी के CEO को मिली सबसे मोटी वेतन बढ़ोतरी है. इस इंक्रीमेंट के बाद सुब्रमण्‍यम की सैलरी 30.71 करोड़ पर पहुंच गई है.

धनतेरस पर गोल्ड की डिमांड में इजाफा, छोटे शहरों में बढ़ी सोने-चांदी की मांग

टॉप-5 सैलरी में टाटा ग्रुप की 2 कंपनियों के CEO

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी TCS के CEO राजेश गोपीनाथन सबसे ज्यादा वेतन पाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस साल इनको करीब साढ़े 26 फीसदी इंक्रीमेंट मिला है जिनके बाद इनका सालाना वेतन बढ़कर 25.77 करोड़ रुपये हो गया है. इसके बाद पांचवें नंबर पर हैं टाटा स्‍टील के CEO टी. नरेंद्रन जिनको इस साल 25.14% इंक्रीमेंट मिला है और उनकी सैलरी साढ़े 19 करोड़ रुपए हो गई है.

टॉप 10 सैलरी वाली बाकी 5 CEO

कंपनी CEO सालाना वेतन इंक्रीमेंट
6. HDFC      केकी मिस्त्री 19.02 करोड़       13.00%
7. इंफोसिस   सलिल पारिख 18.69 करोड़     0.0
8. गोदरेज प्रॉपर्टीज मोहित मल्होत्रा 17.73 करोड़ 7.66%
9. सिप्ला उमंग वोहरा 16.07 करोड़ 33.47%
10. बेयर क्रॉपसाइंस डी नारायण 15.29 करोड़ 3.5%

CEOs के साथ कर्मचारियों को भी रही मौज!

CEOs की सैलरी बढ़ने के साथ ही इस साल भारत में बाकी कर्मचारियों को भी दुनिया में सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट मिला है. सितंबर में आई Aon की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस साल 10.6 फीसदी का औसत इंक्रीमेंट हुआ है. डबल डिजिट में हुआ ये वेतन इंक्रीमेंट दुनिया में सबसे ज्यादा रहा है. यही नहीं अगले साल भी भारत में औसत इंक्रीमेंट डबल डिजिट में ही रहेगा जिसके 10.4 परसेंट होने का अनुमान है. वहीं इस साल दुनिया के बाकी देशों में हुई वेतन बढ़ोतरी को देखें तो जर्मनी में 3.5%, ब्रिटेन में 4%, अमेरिका में 4.5%, चीन में 6% ही औसत सैलरी बढ़ी है जो भारत के मुकाबले दूर दूर तक नहीं ठहरती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here