दो जुलाई से बिजली कटौती के खिलाफ AAP का लालटेन जुलूस, प्रदेश में बिजली खोजो अभियान होगा शुरू !
आम आदमी पार्टी सोमवार से पूरे प्रदेश में “बिजली खोजो” अभियान चलाएगी। 26 जून से एक जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तत्काल बाद दो जुलाई से पार्टी पूरे प्रदेश में लालटेन जुलूस निकालेगी।
इस दौरान आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बत्ती गुल का वीडियो बनाने की अपील करेंगे और मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्री-विधायकों को इंटरनेट मीडिया पर टैग करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता कर अभियान की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली आ रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कस्बों में 12-12 घंटे बिजली गायब है। संजय सिंह ने कहा कि बिजली के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 में संशोधन कर नया कानून लाने जा रही है। इस कानून से रात में उपभोग होने वाली बिजली की दरों में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हो जाएगी।
अनिल रावत राजवंशी को मिली अयोध्या की जिम्मेदारी संजय सिंह ने अनिल रावत राजवंशी को अयोध्या प्रांत का अध्यक्ष और अतुल सिंह को महासचिव नियुक्त किया है। अनिल रावत राजवंशी आम आदमी पार्टी लखीमपुर के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। संजय सिंह ने बताया कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है, इस कड़ी में नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका में चुनाव लड़ चुके लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।