दो भाईयों को उतारा मौत के घाट. आरोपी नें चाकु से किया हमला !

0
382

दो भाईयों को उतारा मौत के घाट. आरोपी नें चाकु से किया हमला !

बता दे की एक युवक ने दो मासुम भाईयो को मौत के घाट ऊतार दिया है बता तो ये जा रहा है कि मंदिर में पूरा के दौरान  मंदिर में पूजा के दौरान  दोनों भाई ने युवको भूरा और बैटरी बोलने  लगे तभी युवर को दोनों भाईयो पर गुस्सा आ गया औ फिर युवक का नाबालिग दो भाइयों से विवाद हो गया। युवक ने पहले नाबालिग को बाहर ले जाकर पीटने का प्रयास किया लेकिन लोगों के बीच बचाव कराने के कारण मामला शांत हो गया। तभी अगले दिन छोटे भाई के पार्क में मिल गया और वही फिर युवक नें अपने साथियों  को बुलाया और फिर उनके संग चाकू से हमला कर दिया।  तभी बडे भाई बचाने के लिए आए और उस शक्की युवक ने बड़े भाई के भी चाकू मार दिया। घायलों के पिता ने साहिबाबाद थाने में तीन नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की जांच कर रही है

क्या है पूरा मामला

बता दे कि इस मामले को लेकर के  पीड़ित बच्चो ने जानकारी देते हुए  बताया कि उनके 15 व 17 वर्षीय दोनों बेटे जन्माष्टमी पर पास के मंदिर में गए थे। भीड़ होने के कारण पीछे खड़े युवक ने बड़े बेटे से कहा कि बैटरी आगे चल। इस पर नाराज होकर बेटे ने युवक को भूरा बोल दिया था। युवक बेटे को मंदिर के बाहर ले गया और मारपीट का प्रयास करने लगा। लोगाें ने मामले को शांत कराकर दोनों को अलग-अलग भेज दिया था। अगले दिन छोटा बेटा तिकोना पार्क में खेलने गया था। इसी बीच चार युवक छोटे बेटे से बहस करने लगे और उसको जबरन उठाकर किसी घर में ले जाने का प्रयास करने लगे। भागने पर उनमें से सुंदरम नाम के युवक ने बेटे के पीछे चाकू मार दिया। इसी बीच बड़े बेटे के मौके पहुंचने के दौरान युवकों ने उसके भी पेट में चाकू मार दिया। साथ ही महिला ने बताया कि हमले में दोनों बेटों के काफी खून बह गया। तभी जल्दी ले लोगों की सहायाता लेकर के  दोनों बेटों को एमएमजी अस्पताल लेकर गए। वहां पर उपचार व मेडिकल कराने के बाद दोनों को घर लाए। छोटे बेटे के पीछे गहरा घाव है जबकि बड़े बेटे के पेट पर चोट के कई निशान हैं।  बता दे कि दोनों बच्चे के पिता बाजार लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। हमले से पूरा परिवार घबराया हुआ है और पूरी तरह से डर गया है फिहलाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और पांच आरोपी को पुलिस ने पकड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here