धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लेने जा रहे है तो जान लें ये जरूरी बात, वरना नहीं मिलेगा पूजा का पूरा फल

दिवाली खुशियों के साथ दीपों का एक बहुत बड़ा त्योहार है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा मन से की जाती है जिसका बहुत महत्व है. इस पंच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेसर से ही होती है.

0
336

AIN NEWS 1 : दिवाली खुशियों के साथ दीपों का एक बहुत बड़ा त्योहार है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा मन से की जाती है जिसका बहुत महत्व है. इस पंच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेसर से ही होती है. इस दिन धन के देवता कुबेर और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. वहीं, धनतेरस के दिन कई लोग अन्य चीजों के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति की भी खरीदारी करते हैं. हालांकि, इन मूर्तियों की खरीदारी करते समय कुछ बातों की आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है. ऐसा करने से पूजा का पूरा और सटीक फल प्राप्त होता है.

 

बता दें भगवान गणेश की मूर्तिधनतेरस के दिन

अगर भगवान गणेश जी की मूर्ति खरीद रहे हों तो यह देख लें कि उसकी सूंड़ बाईं तरफ मुड़ी हुई हो. इसी प्रकार उनके एक हाथ में मोदक और उनके पैर के पास सवारी मूसक यानी कि चूहा जरूर बना हुआ हो.

मां लक्ष्मी की मूर्ति

ज्ञात हो मां लक्ष्मी मूर्ति खरीदते समय सबसे पहले उनके रंग पर ध्यान देना चाहिए. गुलाबी रंग वाली मां लक्ष्मी की मूर्ति को ही ज्यादा शुभ माना गया है. इसके साथ ही खरीदारी करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह कमल या हाथी पर विराजमान हों और उनके एक हाथ में कमल तथा दूसरे हाथ से धन का आशीर्वाद भी मिल रहा हो. उनके पैर के पास उल्लू भी बना हुआ हो तो ये काफी शुभ माना जाता है.

और अन्य जरूरी बातें

भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की एक साथ जुड़ी हुई प्रतिमा कभी न खरीदें. काले रंग वाली गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह कहीं से खंडित बिलकुल न हों. कभी भी खड़ी हुई लक्ष्मी की मूर्ति न खरीदें. प्लास्टिक या फिर प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति कभी भूलकर भी न खरीदें. मिट्टी या धातु से बनी भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना ही ज्यादा अच्छा माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here