AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ही यूपी मिशन के तहत यूसीपीआई संस्था के साथ मे मिलकर दंपती एक किराए के कमरे में लोगों को उनके धर्म-परिवर्तन के लिए उन्हे प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने स्थानीय निवासी प्रवीण नागर की शिकायत पर दोनों को सोमवार सुबह उस घर से गिरफ्तार कर लिया। और उनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस ने खुलासा किया है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी जॉन संतोष निवासी सेक्टर-5 वसुंधरा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर धार्मिक प्रचार-प्रसार, मीटिंग व प्रार्थना के लिए कनावनी में किराए पर एक हॉल लिया हुआ है। जहां एक मिशन से जुड़े लोग एकत्रित होकर साथ में मीटिंग करते हैं। अब दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उनकी रिमांड मांगी थी लेकिन पुलिस को अनुमति नहीं मिली। अब पुलिस द्वारा मंगलवार को कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी जाएगी।डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पूछताछ में दोनों से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। आरोपी जॉन संतोष के कनावनी स्थित किराये के हॉल से कुछ संदिग्ध सामान भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। उन सभी तथ्य और जानकारी पर काफ़ी बारीकी से जांच चल रही है।
फिलहाल दोनों ने पुलिस को बताया कि वह प्रदेश में लोगों को अलग-अलग तरीके से बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उन्हे प्रेरित करते थे। इनके प्रदेश, जनपद, शहर और ब्लॉक स्तर पर इस तरह से टीमें बंटी हुई हैं। दंपती ने यह भी बताया कि इन दिनों वह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के बहाने ही हॉल में बुलाते थे। इनकी संस्था यूसीपीआई के एक-एक पदाधिकारियों को कम से कम 20-20 लोगों को धर्म के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य भी मिला हुआ था।
जाने बच्चों को पढ़ाई के बहाने बुलाया और सिखाई ये बात
इसके लिए इस दंपती ने कनावनी गांव में आसपास रहने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाई के बहाने अपने इस हाल में बुलाते थे। आरोप है कि वहां पर ये लोग बच्चों को कुछ बिस्कुट और लड्डू देने के बाद उनके धर्म को मानने के लिए कहते थे। रोजाना बच्चों से कहा जाता था कि वहां जो भी पढ़ाई है उसे अपने अभिभावकों से जाकर वह जरूर बताएं। कुछ बच्चों का यह कहना है कि ये लोग हमें बिस्कुट देकर कहते थे कि आप क्रिसमस मनाना, होली-दिवाली मत मनाना। हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक यह तथ्य सामने नहीं आया है कि जॉन संतोष और उसकी पत्नी के अलावा संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने अभी तक लोगों का सम्पूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन कराया भी है या नहीं, या फिर जिन लोगों का धर्म परिवर्तन हो गया है तो उन्हें क्या दूसरी जगह भेजा गया है। इसके अलावा इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस संस्था की कुंडली भी खंगालने में जुटी है।
जाने कनावनी में बजरंग दल के लोगों ने किया प्रदर्शन
कनावनी में दंपती के कार्यक्रम स्थल पर बजरंग दल के काफ़ी लोगों ने इकट्ठा होकर प्रर्दशन किया। स्थानीय लोगों में इसका पता चलने पर काफ़ी रोष भी बना हुआ है । फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाने और मामले की तहकीकात के लिए लोकल इंटेलीजेंस यूनिट भी काफ़ी सक्रिय हो गई है। डीसीपी का कहना है कि अभी दंपती से कई सवाल और पूछने बाकी है। उनकी जांच के लिए भी कोर्ट में रिमांड मांगी जाएगी।