Ainnews1.com:- एक साल के बच्चे का भी लगेगा टिकट? जानें रेल मंत्रालय का इस पर जवाब नई दिल्ली. भारतीय रेल (indian railway) में सफर के दौरान एक साल के बच्चे का टिकट (child ticket) लगेगा. इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. खबर आने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री भी सोच में आ गए. सोशल मीडिया पर वारयल हो रही यह खबर पर भ्रम की स्थिति को देखते हुए रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है.
आज से 62 रुपए प्रति लीटर हुआ दूध, दिल्ली ओर पूरे देश भर में AMUL और MOTHER DAIRY का भी रेट जानिए https://ainnews1.com/?p=5333
मंत्रालय के अनुसार इस तरह का कोई नया आदेश नहीं जारी हुआ है.रेल मंत्रालय के अनुसार पांच साल तक के बच्चे के लिए अगर आप सीट बुक नहीं कर रहे हैं तो कोई किराया नहीं लगेगा. इस संबंध में वर्ष 2015 में सर्कुलर जारी हुआ था, जिसके अनुसार पांच से 12 साल तक के बच्चे का टिकट आधा लगेगा. लेकिन आप बच्चे के लिए सीट बुक करना चाह रहे हैं तो पूरा चार्ज देना होगा. इस सबंध में 2020 में जारी सर्कुलर के अनुसार पांच साल से छोटे बच्चे का टिकट भी कर सकते हैं.रेल मंत्रालय के अनुसार पांच साल तक के बच्चे का कोई किराया नहीं लगेगा. इस संबंध में वर्ष 2015 में सर्कुलर जारी हुआ था, जिसमें कहा गया है कि पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा. अगर आप बच्चे के लिए सीट बुक कराना चाहते हैं तो पूरा चार्ज देना होगा. सर्कुलर आने के बाद जिस पैरेंट्स को जरूरत होती थी, सीट बुक कराता था, अन्यथा अपनी सीट पर बच्चे को ले जाने पर कोई किराया नहीं पड़ता है.रेल मंत्रालय के अनुसार इसके बाद तमाम यात्रियों ने मांग की और सुझाव दिया कि अगर बच्चा पांच साल से कम है और उसे गोद में लेकर सफर नहीं करना चाह रहे हैं, इसके लिए बच्चे की भी सीट बुक होनी चाहिए, जिससे वो सुविधाजनक सफर कर सकें. यात्रियों के सुझाव के बाद रेलवे ने 6 मार्च 2020 को एक और सर्कुलर जारी किया, जिसमें पांच साल से कम बच्चे की भी सीट बुक करने का आदेश दिया गया. बुक की गयी सीट का किराया सामान्य यात्री के बराबर होगा. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इसके बाद कोई नया आदेश नहीं जारी किया गया है.