नवरात्र में कैसे मिलेगा सस्ता घर?
डिस्काउंट्स-ऑफर्स की भरमार
रियल एस्टेट की बढ़ी रफ्तार
AIN NEWS 1: बीते साल बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को इस साल के चैत्र नवरात्र से बड़ी उम्मीदें हैं। दरअसल, जिस तरह से महंगाई, होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्राहकों के सेंटीमेंट्स अभी तक बेअसर रहे हैं उन्हें ज्यादा बूस्ट करने के लिए डेवलपर्स नवरात्र में डिस्काउंट्स और ऑफर्स का सहारा ले रहे हैं। हालांकि नवरात्र में घरों की बिक्री पर रियायत मिलना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार ग्राहकों को लुभाने के लिए डेवलपर्स ने नई पेशकश की हैं।
नवरात्र में कैसे मिलेगा सस्ता घर?
आइए अब जानते हैं कि आखिर किस तरह के फायदे इस बार के नवरात्र में ग्राहकों को घर खरीदने पर मिल रहे हैं। हर बार की तरह घरों की कुल कीमत पर छूट सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑफर है। इसके साथ ही महंगाई EMI से राहत दिलाने के लिए कुछ किश्तों पर छूट का ऑफर भी डेवलपर्स दे रहे हैं। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पेमेंट के आसान विकल्प भी डेवलपर्स दे रहे हैं जिनमें 40-60 और 50-50 यानी आधा अभी और आधा पजेशन के वक्त देने का विकल्प भी मिल रहा है। इसके साथ ही घर के साथ एसी, लाइटिंग, पंखे समेत कई तरह की फर्निश्गिं भी डेवलपर्स घर के साथ दे रहे हैं। कई जगह प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन भी घर खरीदारों को फ्री में दिया जा रहा है। रेजिडेंशियल के साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टीज के लिए भी ग्राहकों को इस बार अच्छे खासे ऑफर घर खरीदने पर मिल रहे हैं।
डिस्काउंट्स-ऑफर्स की भरमार
डेवलपर्स के साथ ही लोन देने वाले बैंकों से भी नवरात्र के दौरान घर खरीदारों को कई तरह के ऑफर्स मिल सकते हैं। इनमें शामिल हैं रियायती ब्याज दरों पर होम लोन, प्रोसेसिंग फीस में छूट या बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन आवंटन, कुछ EMIs में छूट या शुरुआत में कम EMI।
रियल एस्टेट की बढ़ी रफ्तार
हालांकि इसके बावजूद ग्राहकों को ये जरुर देखना चाहिए कि कहीं वो सस्ते लालच या झूठे ऑफर में फंसकर किसी गलत प्रोजेक्ट में घर बुक ना कराएं।