Ainnews1.Com : अभी अभी मधु सुनेजा को हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राठौर संगठन मंत्री द्वारा बनाया गया है। नव नियुक्त उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मधु सुनेजा ने पद ग्रहण करते ही कहा की चूंकि संगठन में अभी तक आप सभी कार्यकर्त्ता मुझसे अधिक समय से जुड़े हैं। यद्यपि सभी की कार्य करने की रीति नीति अलग – अलग होती ही है। संगठन ने मुझे प्रदेश में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसको मैं अपनी पूरी छमता से दी गई अवधि में पूर्ण कर पाउं इसलिए उत्तर प्रदेश की सभी , प्रदेश से लेकर मण्डल , जिला , नगर व बूथ तक की सभी कार्यकारिणियों में फेरबदल करना अनिवार्य है मैं इसके पक्ष में हूं
अत: राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति से ही केवल प्रदेश संगठन महामंत्री को छोड़कर सभी स्तर की कार्यकारिणी को हम तत्काल प्रभाव से भंग कर रहे है। शीघ्र ही संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा जरुरी मंथन करके सभी स्तर की नई कार्यकारिणी क़ो घोषित किया जायेगा ।वैसे तो ये मेरा निजी मत है कि केवल नाम के लिए पद लेकर खाली बैठना संगठन के या कार्यकर्त्ता के हित में नहीं है अतः इस पर रोक लगनी अनिवार्य है । जो कार्यकर्ता संगठन का अपने क्षेत्र में उत्थान और समाज के लिए कुछ कार्य कर सकते है केवल वे ही संगठन के पदाधिकारी के रूप में घोषित होने चाहिए।
जय जय श्री