Ainnews1.Com : राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैया की बर्बरता पूर्ण हत्या कर दी गई है. इस बीच, उदयपुर की वीभत्स घटना पर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन सामने आया है.
ओवैसी ने दर्जी की हत्या की निंदा की और कहा कि किसी को कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार बिलकुल नहीं है.हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें। विधि शासन को क़ायम रखना ही होगा। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘उदयपर में हुई क्रूर हत्या बेहद निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता है . हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का कोई हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध ही किया है.’एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, ‘हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त एक्शन ले. विधि शासन को कायम रखना होगा.’बता दें कि आरोपियों का एक वीडियो पर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ही कन्हैया की हत्या कर दी है. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में दोनों से पूछताछ अभी की जा रही है.वहीं, उदयपुर की घटना पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आखिर किसकी शह पर सिर कलम करने के हौसले इतने बढ़ रहे हैं. भले कुछ लोग और पार्टी किसी भी समुदाय के पैरोकार हों, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना की सभ्य समाज में कोई भी जगह नहीं. पूरे मामले की जांच हो. दोषियों को जल्द पकड़कर सजा दी जाए.