Sunday, December 22, 2024

नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत एनसीआर में लगातार जारी है बारिश। मौसम विभाग ने 17 राज्‍यों में हल्‍की, मध्‍यम से लेकर तेज बारिश होने का अगले 3 दिनों तक जताया अनुमान

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads
  1. 3 दिनों से जारी है बारिश
  2. अगले 3 दिन भी बारिश का अनुमान
  3. 7 राज्यों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान

 

AIN NEWS 1 । दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में 3 दिन से से बारिश का स‍िलसिला जारी है। रातभर हुई बारिश से दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। गुरुग्राम में भी सड़कें जलमग्न हो गई हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पानी सोसायटियों के ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट्स तक पहुंच रहा है। इस बारिश ने हवा की गुणवत्ता भी सुधारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिन बारिश होती रहेगी। कहीं-कहीं काफी तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है।

 

कैसा रहेगा रविवार को मौसम?

राजधानी में रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि 10 अक्टूबर को बारिश हल्की हो जाएगी। तापमान बढ़कर 26 डिग्री तक पहुंच सकता है। 12 अक्टूबर से मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा और तापमान बढ़ने लगेगा। 14 अक्टूबर तक यह दोबारा 30 डिग्री पर पहुंचने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर भारत समेत दिल्ली, NCR में 9 और 10 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना है। 11 अक्टूबर को भी हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल 3 दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार को 17 राज्‍यों में बारिश का अनुमान जारी किया है।

 

आज कहां-कहां आएगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली और एनसीआर में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होगी। हरियाणा के सोनीपत, होडल, यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, संभल, खुर्जा, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, मथुरा और आगरा में भी हल्‍की से तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा राजस्‍थान के भरतपुर में भी तेज बारिश आ सकती है।

 

 

मौसम विभाग ने बारिश पर क्‍या कहा?

मौसम विज्ञान विभाग ने 8-10 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में और 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 1 जून से 30 सितंबर तक ही सक्रिय रहता है। अक्टूबर में होने वाली बारिश पोस्ट मॉनसून बारिश कहलाती है। बारिश तो अच्छी हो रही है लेकिन इससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।

 

 

11 अक्टूबर तक नोएडा में रहेगा बरसात का मौसम

शनिवार को पूरे दिन नोएडा में बारिश होती रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में जिले में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे 24 घंटे में तापमान में 4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को भी 24 घंटे में 4 डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गई थी। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 20.8 डिग्री दर्ज किया गया। नोएडा का एक्यूआई 48 और ग्रेटर नोएडा का 43 दर्ज किया गया। इस तरह का तापमान आमतौर पर फरवरी या नवंबर में रहता है। अक्टूबर में बारिश की वजह से यह स्थिति देखने को मिल रही है।

 

 

नोएडा में ट्रैफिक का बुरा हाल

शनिवार को बारिश की वजह से दिन भर ट्रैफिक जाम के हालात रहे। कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी, जिसमें गाड़ी चालक परेशान रहे। सबसे अधिक समस्या नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, फिल्म सिटी मार्ग, डीएनडी लूप, पर्थला गोलचक्कर पर रही। रविवार को भी यही स्थिति रहने की आशंका है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96 और 142 के सामने अंडरपास का काम चल रहा है। इस वजह से यहां ट्रैफिक पहले से जाम से जूझता है। बारिश में इन दोनों जगहों पर समस्या ज्यादा विकट हो गई। सेक्टर-14 ए लिंक रोड और डीएनडी पर भी ट्रैफिक स्लो रहा। सेक्टर-122 पर्थला गोलचक्कर पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसी तरह सेक्टर-71 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन के बीच सड़क पर भी कई जगह जाम की स्थिति रही।

 

 

गुड़गांव में बारिश से कई इलाकों में भरा पानी

लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। उद्योग विहार, ज्वाला मील, अतुल कटारिया चौक, महाराणा प्रताप चौक, शीतला माता मंदिर रोड, बसई चौक, खांडसा रोड, उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, नरसिंहपुर सर्विस लेन, महावीर चौक, सिविल लाइन आदि एरिया में मैन रोड के अलावा रोड किनारे जलभराव है। सेक्टर नौ, नौ ए, सेक्टर दस, दस ए के अलावा सेक्टर 46, सुशांत लोक, ग्लेरिया मार्केट, सेक्टर 56, एसपीआर, द्वारका एक्सप्रेसवे आदि स्थानों पर भी जलभराव हुआ।

 

खुशी और परेशानी एक साथ ले आई ये बेमौसम बरसात

बेमौसम बरसात से खुशी और परेशानी दोनों साथ आए हैं। 3 दिन पहले तक लोगों को एसी की जरूरत पड़ रही थी। मौसम की इस करवट ने अस्पतालों में मरीज बढ़ा दिए हैं। बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी, सीने में जकड़न, जोड़ों और शरीर में दर्द के मरीज ज्यादा हैं। डेंगू और मलेरिया के मरीज भी बढ़े हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads