नोएडा में स्पा सेंटर में डिमांड पूरी नहीं होने पर मारपीट करने वाला बहुचर्चित गाजियाबाद का नेता गिरफ्तार

0
270

Ainnews1.com नोएडा :गाजियाबाद के एक बहुचर्चित नेता को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भी भेज दिया है। आरोप है कि नेता अपने साथी के साथ नोएडा के एक स्पा स्टेंर में मसाज कराने गया था। स्पा सेंटर में उपलब्ध सर्विस से नेता जी संतुष्ट नहीं हुए और डिमांड भी की। डिमांड पूरी नहीं होने पर नेता ने स्पा सेंटर के कर्मचारी को कमरे में बंद कर पीटा। पीड़ित ने इस मामले में नोएडा पुलिस में शिकायत भी की है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भी भेज दिया। आरोपी के दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को नोएडा सेक्टर-18 में स्थित एलाइट स्पा में पवन पांडे अपने साथी राजेंद्र तोमर के साथ मसाज करवाने भी पहुंचा। पवन की स्पा मैनेजर राज से वहां के स्टाफ द्वारा सर्विस को लेकर आपत्ति जताई थी । आरोप है कि पवन ने सर्विस को लेकर कुछ डिमांड रखी। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। पवन कुमार ने राज के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि आरोपी पवन पूर्व में सपा में शामिल था लेकिन वर्तमान में उसके सत्तापक्ष से जुड़े कई बड़े नेताओं के करीबी होने की बात कही जा रही है। गाजियाबाद के एक नेता को उसने चुनाव में टिकट दिलवाने को लेकर भी आश्वस्त कर रखा है और उसे दिल्ली में कई बड़े नेताओं के पास मिलवाने भी लेकर भी जाता रहता है। पवन पांडे का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में भी उस पर एक युवक और उसकी बहन के साथ भी मारपीट करने को लेकर आरोप लगा था। घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद 26 जून को उसके खिलाफ नंद ग्राम थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी।बताया जाता है कि पवन पांडे मथुरा में खनन से संबंधित एक मामले में गवाह भी था। इस मामले में अपनी जान को खतरा बताते हुए उसने सुरक्षा की मांग भी की थी इसके बाद उसे अधिकारिक तौर पर दो गनर भी उपलब्ध कराए गए थे। पवन के भाई को भी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी।पुलिस के मुताबिक बुधवार को पवन कुमार पाण्डेय निवासी राजनगर एक्सटेंशन थाना नंद ग्राम गाजियाबाद सेक्टर-18 स्थित एलाइट स्पा में मसाज थेरेपी लेने आए था। यहां पर पवन अपने दोस्त राजेंद्र तोमर निवासी मेरठ के साथ आया था। वहीं, कुछ देर बाद आरोपी पवन ने स्पा सेंटर के कर्मचारी राजू से वहां के स्टाफ के द्वारा दी जा रही सर्विस पर आपत्तियां जताई। इसी के साथ पवन ने राजू से कुछ डिमांड भी की। डिमांड पूरा करने से कर्मचारी ने मना कर दिया। तो इसी बात पर नाराज होकर पवन ने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी ने पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देकर वहां से अपने दोस्त के साथ फरार भी हो गया।पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी। मुख्य आरोपी पवन पांडे को पुलिस ने सेक्टर-18 से गिरफ्तार कर लिया है। पवन के दोस्त राजेंद्र तोमर की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here