BFSI सेक्टर में नौकरियां खोजने वाले के लिए खुशखबरी
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस में नौकरियां
6-12 महीनों में होगी जबरदस्त हायरिंग
AIN NEWS 1: बता दें बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस यानी BFSI सेक्टर में नौकरियां खोजने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसकी वजह है कि BFSI सेक्टर ने 2023-24 के लिए तेज हायरिंग करने की योजना बनाई है। ये कंपनियां अगले 6 से 12 महीनों में नए टैलेंट को रखने के लिए तैयारी में जुट गई हैं। इनमें हाउसिंग फाइनेंस, निजी संपत्ति, टेक्नोलॉजी समेत कर्ज देने वाली कंपनियां शामिल हैं। BFSI सेक्टर में इस बार नौकरी खोजने वालों के लिए राहत की बात है कि वरिष्ठ स्तर से लेकर फ्रेशर्स तक हर वर्ग के लोगों के लिए यहां पर नौकरियों के मौके मुहैया होने वाले हैं।
BFSI सेक्टर में नौकरियां खोजने वाले के लिए खुशखबरी
BFSI सेक्टर में नौकरियों के बढ़ने की बड़ी वजह है कि यहां पर कुछ क्षेत्रों में डिमांड में तेजी आ रही है। इसके साथ ही लोगों के बड़ी तादाद में नौकरियां छोड़ने की वजह से भी वैकेंसीज में इजाफा हो रहा है। ऐसे में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज समेत BFSI सेक्टर की कई दिग्गज संस्थाएं नए टैलेंट पूल की तलाश कर रही हैं।
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस में नौकरियां
आइए अब जानते हैं कि BFSI सेक्टर में किन सेगमेंट्स में सबसे ज्यादा हायरिंग किए जाने की योजना है। इनमें सबसे पहला नंबर है टेक्नोलॉजी सेगमेंट का क्योंकि BFSI सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के लिए डिजिटल युग में अपनी तकनीकी क्षमता को मजबूत करना बेहद जरुरी है। इसके साथ ही बेहतर टेक्नोलॉजी के दम पर इनकी इंजीनियरिंग टीम भी काफी दमदार हो सकती है जो कारोबार को सुगम और सहज बनाने में मददगार होगी। इसके अलावा प्रॉडक्ट स्किल भी एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां पर कंपनियों को माहिर कर्मचारियों की ज़रुरत है।
6-12 महीनों में होगी जबरदस्त हायरिंग
ग्लोबल आर्थिक सुस्ती के बीच इस साल कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में कम दिलचस्पी दिखाई है। खासकर आईटी और स्टार्टएप्स के साथ ही नए जमाने की कंपनियां जो अबतक बल्क में हायिरंग करती थीं वो इस बार कैंपस प्लेसमेंट से या तो नदारद हैं या फिर कम संख्या में हायरिंग कर रही हैं। वहीं इनकी सुस्ती के बीच बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट में इजाफा कर दिया है। कई कंपनियां तो इस साल 3-4 गुना तक ज्यादा भर्तियां कैंपस प्लेसमेंट के जरिए करने के लिए तैयार हैं।