Ainnews1.Com: सहारनपुर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के घंटाघर स्थित नेहरू मार्केट और मोरगंज बाजार में हुए पथराव व उपदर्व के साजिशकर्ता मुजम्मिल को पुलिस ने पकड़ लिया है। खुफिया एजेंसी और पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 वर्षीय मुजम्मिल ही भीड़ को उकसा रहा था, ताकि वे बवाल में शामिल हों कर प्रदर्शन को और उग्र करें।पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ वीडियो फुटेज भी मिले हैं जिसमें मुजम्मिल लोगों को उकसाते हुए व ये कहते हुऐ दिख रहा है। देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरे बवाल का मास्टर माइंड है। युवक देवबंद के एक मदरसे का छात्र ही है। घटना के बाद से फरार मुजम्मिल के घर पर शनिवार को बुलडोजर भी चलाया था। रविवार देर रात एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मुजम्मिल को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ की जा रही है।एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मुजम्मिल इस पूरे बवाल का साजिशकर्ता ही नहीं मास्टर माइंड भी है और उसी ने यू-ट्यूब पर अलग-अलग देशों की वीडियो डालकर युवाओं को हिंसा के लिये भड़काया था। इसके अलावा भी उसने कई गांव और मोहल्ले में जाकर घर घर बैठकें की थीं। मुजम्मिल के बारे में जानकारी मिली थी कि उसका जो मकान बना हुआ है वह प्राधिकरण के नियमों क़ो ताक पर रखकर बनाया गया है जिसके बाद नगर निगम, प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने शनिवार को पहुंचकर उसके घर पर बुलडोजर से नास्ते नाबूत कर दिया । रविवार की देर रात मुजम्मिल को सहारनपुर के ही कुतुबशेर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news