AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर के ही क्वार्सी क्षेत्र के एक गांव चिलकौरा के ही एक घर में संदिग्ध गोमांस पकाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक परिवार के कुल चार सदस्य गिरफ्तार किए हैं। साथ में ही मांस के अवशेष के नमूने भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस पूरी जानकारी पर कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर अपना विरोध कराते हुए काफ़ी हंगामा किया।हुआ यूं कि किसी ने पुलिस को वहा पर सूचना दी कि गांव के ही वसीम के घर के पास खाली माइनर में गोवंश का वध कुछ लोगो द्वारा किया गया है। और मौके पर ही उसके अवशेष भी पड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और काफी संख्या में ग्रामीण भी थाने आ गए। थाने आए लोगों ने वहा काफ़ी हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घर में पकता हुआ मांस और कुछ अवशेष भी वहा से बरामद किए।
मौके से ही वसीम, उसकी पत्नी मुनीषा, बेटी सिमरन, भाई रिजवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी सलमान अभी फरार हो गया। इधर, थाने पर आए हुए लोगों को पुलिस ने किसी तरह से समझाकर शांत किया। इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार के अनुसार इस पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। और चारों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान मौके से जो संदिग्ध मांस व अवशेष मिले हैं, उनको भी जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई तय की जाएगी।